लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 में एक दिल दहला देने वाला पल सामने आया जब श्रीलंकाई क्रिकेटर इसुरु उदाना क्रिकेट मैदान पर रेंग रहे सांप के काटने से बाल-बाल बच गए। यह घटना आर. प्रेमदासा स्टेडियम में LPL 2023 के 15वें मैच के दौरान बी-लव कैंडी (बीएलके) और जाफना किंग्स (जेके) के बीच हुई मुकाबले के दौरान देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सांप फील्डिंग कर रहे उदाना के बेहद करीब से निकला। फील्डिंग के दौरान उदाना का पैर सांप पर पड़ने ही वाला था कि उन्हें खतरे का आभास हुआ और उन्होंने खुद को दूर कर लिया। इस तरह सांप के डसने से उदाना बाल-बाल बच गए। ये पूरा घटना क्रम कैमरे में कैद हो गया। वहीं इस अप्रत्याशित घटना क्रम के चलते खेल कुछ समय के लिए रुक गया और दर्शकों और खिलाड़ियों को समान रूप से झटका लगा।
बाद में उसी सांप ने कैमरे के तारों की ओर अपना रास्ता बना लिया। कैमरामैन भी आश्चर्यचकित रह गए और उससे टकराव से पहले पीछे हट गए। अब इस दोनों घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
Lucky escape for @IAmIsuru17 from the RPS snake #LPL2023 🐍🇱🇰🏏 pic.twitter.com/OnYokQxzvW
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) August 13, 2023
All these snakes showing up in anticipation of a Naagin dance celebration? 🐍 #LPL2023 #LPLOnFanCode pic.twitter.com/quKUACGr9u
— FanCode (@FanCode) August 13, 2023
गौरतलब है कि एलपीएल 2023 में आउटफील्ड में सांप घुसने के कारण यह दूसरी बार खेल रोकना पड़ा है। इससे पूर्व कुछ हफ्ते पहले कोलंबो में गॉल टाइटंस (जीटी) और दांबुला अंबुला ऑरा (डीए) के बीच मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
बताते चले कि LPL 2023 में अब आखरी कुछ मैच बचे हुए हैं। इस प्रतिष्ठित लीग का फाइनल मैच रविवार (20 अगस्त) को खेला जाएगा। वहीं पॉइंट टेबल पर नजर डाले तो दांबुला अंबुला ऑरा की टीम फ़िलहाल शीर्ष पर काबिज है।