• विश्व कप 2023 के लिए टीम चयन को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है।

  • वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

‘मेरी भी जगह पक्‍की नहीं’, वर्ल्ड कप 2023 की टीम को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट को शुरू होने में अब लगभग 50 दिन बचे हैं। विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारतीय फैंस टीम इंडिया के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, खिलाड़ियों की चोटें बीसीसीआई के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक इवेंट में बातचीत के दौरान वर्ल्‍ड कप से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

खासकर रोहित ने वर्ल्ड कप की तैयारियों पर जोर देते हुए कई अहम बातें बताईं। उन्होंने विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की चुनौतियों के बारे में भी बात की।

रोहित ने कहा – “हमें तैयार रहना है, लेकिन साथ ही कुछ पहलुओं पर ध्‍यान देना है कि कौन से खिलाड़ी सही हैं? टीम में कौन फिट बैठेगा? वर्ल्‍ड कप के दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा? हमारी टीम के बल्‍लेबाजी या गेंदबाजी में कहां कमी है? हमें अपने सभी विभाग मजबूत रखने हैं। इसके लिए हमें खिलाड़‍ियों को मौके देना होंगे।”

उन्‍होंने आगे कहा, “वर्ल्‍ड कप में जाने से पहले खिलाड़‍ियों के पास 20-30 मैच का अनुभव हो तो बेहतर है। मैं ये नहीं कहता कि हम 30 खिलाड़‍ियों को इतने मैच दें, लेकिन जो 15 खिलाड़ी टीम में आने के हकदार हैं, उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके मिलने चाहिए। मुझे याद है कि हमने 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था। मैं बिना किसी उम्‍मीद के गया था। लोगों को भी हमसे कोई उम्‍मीद नहीं थी। नए खिलाड़ी टीम में आए और कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे। हमने मिलकर वर्ल्‍ड कप जीता।”

वहीं रोहित से जब ये पूछा गया कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में सीधे मौका मिलेगा तो भारतीय कप्‍तान ने जवाब दिया, “किसी को सीधे जगह नहीं मिलेगी। मेरी भी जगह पक्‍की नहीं। हम किसी को नहीं कह सकते कि आपको मौका मिलेगा। हां कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वो वर्ल्‍ड कप खेलने वाले हैं। एशिया कप में हमें अच्‍छी विरोधी टीमें मिलेंगी, जहां खिलाड़‍ियों पर ध्‍यान दिया जा सकेगा। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद लौटेंगे। हमें देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करेंगे।”

रोहित ने अंत में कहा, “कुछ दिनों में चयनकर्ता बैठक होनी है, तब हम बातचीत करेंगे कि क्‍या बेहतर कर सकते हैं। मगर किसी की जगह पक्‍की नहीं है। सभी को स्‍थान हासिल करने के लिए लड़ना होगा।”

यह भी पढ़ें: लंबे समय से ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाने पर वेस्टइंडीज के कोच ने टीम इंडिया पर कसा तंज, सामने आया बड़ा बयान

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।