• वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर टीम इंडिया पर तंज कसा है।

  • भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी।

लंबे समय से ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाने पर वेस्टइंडीज के कोच ने टीम इंडिया पर कसा तंज, सामने आया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के कोच ने टीम इंडिया पर कसा तंज (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी (ICC) ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। 10 साल बाद भारतीय टीम अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। टीम इंडिया इस दौरान आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल या नॉकआउट चरण तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। अब इसे लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व कप्तान कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने टीम इंडिया पर कटाक्ष किया है।

बता दें, भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां यह टीम मेजबान टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज में हरा चुकी है और अब टी20 में कड़ी टक्कर दे रही है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम भले ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है, लेकिन उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दो मैचों में इस टीम से बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने भारत में पहली बार आकर मैच खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले – ‘हर एक देश में जाकर मैं..’

डैरेन सैमी ने किया ये कटाक्ष:

सैमी ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा- “जब आप उन खिलाड़ियों को देखते हैं, तो लगता है कि वे तैयार हैं और ऐसा (आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में) करने में सक्षम है। हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भारत ने साल दर साल तैयार किए हैं, लेकिन आपको याद करना चाहिए कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स कौन जीत रहा है।”

सैमी ने आगे कहा- “जैसा कि मैंने कहा कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन जो बड़े टूर्नामेंट नहीं खेले हैं, लेकिन वे प्रदर्शन करते हैं। हार्दिक पांड्या युवा है, लेकिन भारतीय टीम अनुभवी है। लेकिन जब आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाते हो तो यह उस प्रणाली की बात करती है, जो इन युवा खिलाड़ियों को पैदा करती है।”

आप सैमी के इस बयान से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह मानते हैं कि टीम इंडिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन ये भी सच है कि भारत लंबे समय से आईसीसी का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। बहरहाल, भारतीय फैंस को टीम इंडिया से आगामी विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें खेलेंगी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।