एशिया कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। भारत इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। इस बीच, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लंबे समय बाद टीम के ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहे। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान एक सवाल को लेकर थोड़े गुस्से में नजर आए।
रोहित ने जिस अंदाज में रिपोर्टर को जवाब दिया उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कथित सवाल से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। हालाँकि रोहित कई बार इस तरह से मजाकिया जवाब भी देते रहते हैं।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से जब बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव को लेकर सवाल किये गए तो जवाब में उन्होंने कहा – “बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी होनी चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हार्दिक पांड्या से पारी की शुरुआत कराने जा रहे। मैने जो बोला उसका यह मतलब नहीं है कि हार्दिक ओपन करेगा और ओपनिंग बल्लेबाज नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरेगा। ये पागलपंती हम नहीं करते। जो खिलाड़ी 4, 5 और 6 पर आते हैं उन्हें फ्लेक्सिबल होना चाहिए।”
हिटमैन ने अपने जवाब में आगे कहा कि – “यदि आप पिछले 4 से 5 सालों में देखें तो ओपनिंग और नंबर-3 के साथ आपको वही बल्लेबाज देखने को मिले जो लगातार उस पोजीशन पर खेल रहे थे। केएल राहुल नंबर-5 पर खेल रहे थे। इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों में फ्लेक्सिबिलिटी होनी चाहिए। मैने भी अपने करियर की शुरुआत में अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की है। फ्लेक्सिबिलिटी का यह मतलब नहीं कि जाकर तबाही मचा दो।”
रोहित के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
"Ye pagalpanti nahi karte hum"
Rohit Sharma was on fire in the PC😂🔥pic.twitter.com/46qtwHFwhC
— Anuj Nitin Prabhu (@APTalksCricket) August 21, 2023
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
संजू सैमसन (बैकअप)
यह भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में दिखेंगे आईपीएल के सितारे, रैना को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें सभी 6 टीमों का स्क्वॉड