आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से निकाह कर लिया है। उनकी शादी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज काले रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी लाल और नारंगी रंग के जोड़े में बेहद जंच रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरफराज की दुल्हनिया का नाम रोमाना जहूर है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रोमाना की पहली मुलाकात सरफराज से दिल्ली में हुई थी और उनके बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद सरफराज के परिवारवाले शादी का रिश्ता लेकर गए। यहीं से बात बात बनी और अब दोनों एकदूसरे के हो गए।
स्टार क्रिकेटर सरफराज ने ये शादी गुपचुप तरीके से रचाई। लेकिन उनकी शादी के कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं। एक वीडियो में सरफराज अपनी पत्नी की घूंघट उठाते हुए दिखते हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में सरफराज वहां के लोकल पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि – “कश्मीर में शादी करना किस्मत में था।” घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले 25 वर्षीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि – “अगर अल्लाह ने चाहा तो मैं एक दिन भारत के लिए भी जरूर खेलूंगा।”
यह भी पढ़ें: इस कारण सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में नहीं किया गया शामिल; हुआ बड़ा खुलासा
वीडियो यहाँ देखें:
Cricketer Sarfaraz Khan Marries Kashmiri Girl in Shopian, Video Goes Viral pic.twitter.com/vQHMyC68C4
— JAMMU LINKS NEWS (@JAMMULINKS) August 6, 2023
Indian #IPL cricketer Sarfaraz Khan married in #Shopian, Kashmir. He was welcomed and people of Shopian #wishes him a happy #married life.#Kashmir #BadaltaKashmir #cricketlovers #KashmirDevelopment #Rajouri #Article370 #Kashmirwitnesses #JammuAndKashmir pic.twitter.com/v2MXTXFfoZ
— Insha B (@Bhat_Insha01) August 6, 2023
Wishing a happy married life for Sarfaraz Khan & his wife.
Congratulations to both of them. pic.twitter.com/BqwXiGGWtd
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2023
बता दें, घरेलू क्रिकेट में सरफराज का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 39 मैचों में 74.14 की औसत से 3559 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और नौ अर्धशतकीय परियां निकली हैं। वहीं, लिस्ट ए करियर में सरफराज ने 31 मैचों में 35.86 की औसत से 538 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। मगर बदकिस्मती से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई, जिसके लिए कई मौकों पर बीसीसीआई की आलोचना भी हुई है। हालाँकि टीम सेलेक्शन मैनजमेंट का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए उन्हें पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। साथ ही में अपने अंदर अनुशासन लाना होगा।
यह भी पढ़ें: नताशा स्टाकोविक से पहले इन 5 हसीनाओं के साथ जोड़ा गया हार्दिक पंड्या का नाम, देखें तस्वीरें