• गंभीर रूप से बीमार स्कॉटिश खिलाड़ी को अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर विकेटकीपिंग करते देखा गया।

  • इस वक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर विकेटकीपिंग करने उतरा ये बीमार खिलाड़ी; वीडियो हुआ वायरल
पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर विकेटकीपिंग करने उतरा ये बीमार खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

जुनून किसी व्यक्ति के मन में किसी विशिष्ट कार्य के प्रति उत्पन्न होने वाले अत्यधिक उत्साह, प्रेरणा, गौरव या प्रेम की भावना है। खिलाड़ियों के मन में भी खेल के प्रति वही नजरिया देखने को मिलता है। इस बीच क्रिकेट के मैदान से जुनून का एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है, जो यह कहावत कायम करता है कि बढ़ती उम्र और बीमारी भी किसी के जुनून में बाधक नहीं बन सकती।

दरअसल, स्कॉटलैंड के पूर्व घरेलू क्रिकेटर एलेक्स स्टील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 83 वर्षीय क्रिकेटर एक स्थानीय क्लब मैच खेल रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान वह अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए नजर आ रहे हैं।

बता दें, एलेक्स फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण शरीर में अचानक कभी भी ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। सांस लेने में परेशानी होने लगती है। इसी के कारण इस बीमारी में ज्यादातर लोग जान गंवा देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2020 में एलेक्स को लेकर डॉक्टर ने कहा था कि वो अब ज्यादा से ज्यादा एक साल तक और जी सकते हैं। बहरहाल, इन सब चुनौतियों को मात देकर एलेक्स को मैदान में विकेटकीपिंग करते देख हर कोई हैरान रह गया।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स स्टील के जज्बे और हौसले को सलाम कर रहे हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

पूर्व के दिनों में एलेक्स ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि “वो इस बारे में ज्यादा सोचते ही नहीं हैं। एलेक्स ने कहा कि कोई भी बीमारी हो, उसके लिए जरूरी बात यही होती है कि आप उसके बारे में किस तरह से सोचते हैं या आपका नजरिया कैसा है। आप उस बीमारी को किस तरह से लेते हैं, यही अहम होता है।”

एलेक्स ने फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 1967 में लंकाशर के खिलाफ किया था। उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 24.84 की औसत से 2 अर्धशतक के साथ कुल 621 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें खेलेंगी विश्व कप सेमीफाइनल

टैग:

श्रेणी:: स्कॉटलैंड

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।