• वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्‍तान से मिली शिकस्‍त के बाद बेहद निराश नजर आए जोस बटलर।

  • मुकाबले में अंग्रेजों को अफगानिस्‍तान के हाथों 69 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

अफगानिस्‍तान से मिली हार से इमोशनल हो गए जोस बटलर, अपनी टीम को दोषी ठहराते हुए बोले – ‘बल्‍ले और गेंद से हमारा…’
जोस बटलर (फोटो: ट्विटर)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup) के 13वें मैच के दौरान आश्चर्यजनक घटनाक्रम में, जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इस दुर्भाग्यपूर्ण रविवार को, अफगानिस्तान (ENG vs AFG) अत्यधिक पसंदीदा अंग्रेजी टीम पर 69 रन की उल्लेखनीय बढ़त के साथ दुर्जेय विजेता के रूप में उभरा। इस अप्रत्याशित नतीजे ने क्रिकेट जगत को सदमे में डाल दिया, क्योंकि इंग्लैंड की हार उनके विश्व कप अभियान के लिए एक बड़ा झटका थी।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में, अफगानिस्तान ने पहली पारी में कुल 284 रन बनाए, लेकिन 49.5 ओवर के खेल के बाद उनकी पूरी बल्लेबाजी लाइनअप आउट हो गई। जवाब में, चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम 40.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी, जिससे उसे 69 रनों की उल्लेखनीय कमी का सामना करना पड़ा।

इंग्‍लैंड की शर्मनाक हार के बाद कप्‍तान जोस बटलर ने कहा, ‘यह काफी निराशाजनक है। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी की। मेरे द्वारा पहली गेंद लेग साइड में पकड़ने से चूकने पर उनकी लय बन गई। अफगानिस्‍तान को शुभकामनाएं। उन्‍होंने हमें अच्‍छी तरह मात दी।’

इंग्लिश कप्तान ने अपनी टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा, ‘बल्‍ले और गेंद से हमारा प्रदर्शन खराब रहा। हम उस स्‍तर का प्रदर्शन नहीं कर सके, जिस तरह का करना चाहते थे। वहीं हमारी शिकस्‍त हुई। अफगानिस्‍तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्‍छा है।’

33 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘हमने जितनी उम्‍मीद की थी, उतनी ओस नहीं आई। गेंद पर अच्‍छी ग्रिप बनी और पिच पर असाधारण उछाल था। अफगानी गेंदबाजों ने अच्‍छी लाइन और लेंथ रखी और हम उनका बेहतर ढंग से सामना नहीं कर सके।’

उन्होंने कहा, ‘आप चाहते हैं कि ऐसी हार आपको दुख पहुंचाए। इसे दुख पहुंचाने दीजिए। हम पता करेंगे कि अपनी कमियों को कैसे दूर करें। हमें अपनी बेहतरी पर काम करना होगा। ग्रुप में दोबारा उठने की ताकत है। हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बुरे समय से उबरना जानते हैं।’

बटलर ने अंत में कहा, ‘बहरहाल, पूरी टीम के नाते हम उस स्‍तर पर नहीं हैं, जैसे कि वर्ल्‍ड कप के मुताबिक होना चाहिए। हम अब इसे सबसे जल्‍दी ठीक करने की कोशिश करेंगे।’

गौरतलब है कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। दुर्भाग्य से, इंग्लैंड को तीन मैचों में से दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जबकि अफगानिस्तान ने इतने ही मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की, जो उनके प्रदर्शन में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह अफगानियों के लिए इंग्लैंड पर पहली जीत है।

देखें: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैन ने महिला पुलिस को मारा थप्पड़, जमकर हुई मारपीट

टैग:

श्रेणी:: जोस बटलर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।