• युवराज सिंह ने भारत के 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

  • युवी ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र भी दिया है।

11 साल से एक भी ICC ट्रॉफी क्यों नहीं जीत पाई Team India, युवराज सिंह ने साफ-साफ बता दी नाकाम होने की असली वजह
युवराज सिंह ने भारत के 2013 से आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने का मुख्य कारण बताया है (फोटो: ट्विटर)

पूर्व क्रिकेटर और दो बार के विश्व कप चैंपियन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय क्रिकेट टीम के एक दशक से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवी ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की और इस बात पर प्रकाश डाला कि टीम बड़े टूर्नामेंटों के महत्वपूर्ण चरणों में बार-बार पिछड़ क्यों रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम 2013 में अपनी चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से आईसीसी खिताब हासिल करने में असमर्थ रही है। 2023 में हाल ही में समाप्त हुए एकदिवसीय विश्व कप सहित विभिन्न टूर्नामेंटों में लगातार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने के बावजूद, टीम इंडिया को निराशा का सामना करना पड़ा है।

युवराज ने खेल के मानसिक पहलू के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टीम में उच्च दबाव वाले नॉकआउट मैचों में विजयी होने के लिए आवश्यक मानसिकता का अभाव है। युवी के मुताबिक नॉकआउट मैचों में मेंटल एट्टीट्यूड की काफी जरूरत होती है।

इंटरव्यू के दौरान युवराज ने कहा, “हम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार गए थे और मैं भी उस टीम का हिस्सा था। स्किल, टैलेंट और हार्डवर्क के मामले में हम काफी आगे हैं और इसी वजह से लगातार हम फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच रहे हैं। हम बस एक कदम ही पीछे हैं। मेरे हिसाब से मैच जीतने के लिए जो मेंटल एट्टीट्यूड चाहिए होता है, उसकी कमी हमारे अंदर है।”

देखें: गर्दन से पकड़ता है बल्ला और पैरों से करता है गेंदबाजी, इस दिव्यांग क्रिकेटर ने पूरी दुनिया को कर दिया इमोशनल

इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान युवी ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बड़ी सलाह भी दी। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 में युवा प्लेयर्स काफी अच्छा कर रहे हैं। बिना डरे खुलकर खेलना काफी जरूरी है। जब हमने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो हमारी टीम बिना किसी दबाव के खुलकर खेलती थी। टी20 में ये चीज काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है। एक्सपीरियंस के भी मायने होते हैं, क्योंकि अहम फैसले लिए जाने होते हैं। इसी वजह से टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण होना चाहिए। सबसे जरूरी ये है कि कप्तान अच्छा हो, फिर चाहे वो हार्दिक कप्तानी करें या फिर रोहित शर्मा करें। रोहित शर्मा ने आईपीएल में काफी अच्छी कप्तानी की है और ये सेलेक्टर्स को तय करना है कि वो किसे कप्तान बनाते हैं।”

यह भी पढ़ें: वो 15 क्रिकेटर जो आईपीएल 2008 में खेले थे और अब आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे, देखें पूरी लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: युवराज सिंह

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।