• वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने प्रमुख टी20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है।

  • आईपीएल 2024 में मुंबई की करेंगे कप्तानी करते दिखेंगे पंड्या।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, प्रमुख टूर्नामेंट में विकेटों की झड़ी लगा हार्दिक पांड्या ने दिए वापसी के संकेत
हार्दिक पंड्या (सोर्स: ट्विटर)

भारत में क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट यानि आईपीएल 2024 शुरू होने में एक महीने से कम वक्त बचा है। ऐसे में लगभग सभी टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज जाएगा। इस बड़े खेल उत्सव से पहले भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छी खबर आई है।

वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुए थे चोटिल

गौरतलब है कि भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या को एंकल इंजरी हो गई थी जिससे वह क्रिकेट से लगातार दूर रहे। हालांकि, वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया। वह पिछले 2 महीनों से बरोडा में रिहैब कर रहे थे। फिटनेस को देखते हुए नेशनल क्रिकेट ऐकेडमी ने टी-20 प्रैक्टिस मैच आयोजित कराए जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी हिस्सा लिया था। इन प्रैक्टिस गेमों में फिट साबित होने के बाद एनसीए ने पंड्या को डी वाई पाटिल टी-20 कप में खेलने की अनुमति दी।

पंड्या ने प्रमुख टूर्नामेंट में बरपाया कहर

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर पंड्या लगभग 4 महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर नजर आए। डी वाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस 1 के लिए हार्दिक ने मैच खेला जिसमें उन्होंने 3 ओवरों में महज 22 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा पीयूष चावला के साथ नंबर 10 पर बैटिंग भी की। वह 4 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रिलायंस 1 ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पेरेशन लिमिटेड को 2 विकेट से पटखनी दे दी।

यह भी पढ़ें: रांची टेस्ट में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद WTC तालिका में भारत के बढ़े अंक, यहाँ देखें लेटेस्ट रैंकिंग

मुंबई की करेंगे कप्तानी

आईपीएल सीजन 22-23 में स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस का हिस्सा था। उनकी कप्तानी में गुजरात ने दोनों बार फाइनल खेला जिसमें एक बार टाईटल भी जीता। हालांकि, ट्रेड की वजह से वह अब वापस से मुंबई इंडियंस के साथ बतौर कप्तान जुड़ गए हैं। मुंबई ने 15 करोड़ की बड़ी रकम में गुजरात के साथ ट्रेड किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे गेम चेंजर

हार्दिक पंड्या कितने बड़े मैच वीनर खिलाड़ी है इसका अंदाजा भारत के अलावा आईपीएल में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद 2 जून से वेस्ट इंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा और इसके बाद हाई वोल्टेज मुकाबले में 9 जून को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी। रोहित की कप्तानी में खेलने वाली भारतीय टीम के लिए पंड्या की फॉर्म में वापसी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बैटिंग और बॉलिंग के साथ उनकी ऑलराउंडर स्किल उन्हें फटाफट क्रिकेट में गेम चेंजर बनाती है।

यह भी पढ़ें: रांची टेस्ट के हीरो ध्रुव जुरेल ने भारत की जीत पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, गिल से हुई बातचीत का भी किया खुलासा

टैग:

श्रेणी:: हार्दिक पंड्या

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।