• जेम्स एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल का शानदार कैच लपका।

  • 41 साल की उम्र में भी फिटेस्ट इंग्लिस क्रिकेटर है एंडरसन।

VIDEO: 42 साल के एंडरसन की फुर्ती देखकर दंग रह गए रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज ने जबरदस्त कैच पकड़कर जायसवाल को भेजा पवेलियन
जेम्स एंडरसन, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने जीत के लिए जान झोक दिया। इस दौरान दोनो तरफ से अच्छी फिल्डिंग देखने को मिली। वहीं, 41 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी फिल्डिंग से हैरान कर दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए यशस्वी जायसवाल का शानदार कैच लपका जिसे देखकर रोहित शर्मा भी हैरान रह गए।

दरअसल, कप्तान रोहित के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे थे। जयसवाल खराब गेंदों को बाउंड्री की तरफ लगातार पहुंचा रहे थे। वह 87 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, जो रूट की गेंद को चौका मारने के चक्कर में गेंद हवा में गई और बैकवार्ड पाइंट पर खड़े एंडरसन ने आगे की तरफ डाईव मारते हुए जयसवाल का शानदार कैच पकड़ लिया।

वहीं, जायसवाल के गैरजिम्मेदराना तरीके से कैच आउट होने पर कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह युवा क्रिकेटर से नाखुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रांची टेस्ट में अश्विन की शानदार बॉलिंग का है धोनी कनेक्शन, वसीम जाफर ने बताई वजह

यहां देखें वीडियो:

रांची टेस्ट में भारतीय टीम को 192 रन का लक्ष्य मिला। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के आउट होने के बाद भारत के लगातार तीन विकेट गिरे जिससे टीम इंडिया का स्कोर 120 रन पर पांच विकेट हो गया। हालांकि, शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल ने मोर्चा संभाला और 72 रन की अटूट साझेदारी कर पांच विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ मेजबान ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

कौन है जेम्स एंडरसन?

स्विंग के किंग कहे जाने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की झमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक खेले 183 से ज्यादा टेस्ट मैचों में उनके नाम 690 विकेट दर्ज है। 41 साल के होने के बावजूद वह इंग्लैंड के फिटेस्ट क्रिकेटरों में से एक है और इंग्लैंड के लिए 2003 से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे है।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के यूरोपियन स्टाइल बंगले की 5 इनसाइड तस्वीरें, देखें कैसा है घर का हर कोना

टैग:

श्रेणी:: जेम्स एंडरसन

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।