• पीएसएल 9 में युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब ने 'नो लुक' सिक्स से मचाई सनसनी।

  • बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जुल्मी के लिए खेलते हैं अयूब।

पाकिस्तान में दिखा छोटा डिविलियर्स, पीएसएल में जड़ा हैरतअंगेज छक्का, देखें VIDEO
सईम अयूब (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान में फिलहाल टी-20 लीग की धूम है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सभी 6 टीमों के खिलाड़ी ट्रॉफी के लिए जान लगा रहे हैं। खेले जा रहे PSL के 9 सीजन में पाकिस्तानी युवा खिलाड़ी ने एक ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा जिसे देख आपको एबी डिविलियर्स की याद आ जाएगी।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएसएल मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब ने बिना देखे गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। दरअसल, इस्लामाबाद के लिए खेलने वाले टाईमल मिल्स ने पारी का पांचवा ओवर फेंका। ओवर की पहली ही गेंद पर पेशावर के लिए खेल रहे सईम ने पैरों पर आ रही मिल्स की स्लोवर डिलीवरी को अच्छे से पढ़ लिया और फाईन लेग के ऊपर से ‘नो लुक’ छक्का जड़ दिया।

यहां देखें वीडियो:

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज सईम अयूब इससे पहले भी कई बार ‘नो लुक’ छक्के जड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले टी-20 मैच के  दौरान भी उनके बल्ले से एक ऐसा ही लाजवाब छक्का निकला था जिसके बाद उन्हें खूब तारीफ मिली थी।

यह भी पढ़ें:  वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, प्रमुख टूर्नामेंट में विकेटों की झड़ी लगा हार्दिक पांड्या ने दिए वापसी के संकेत

जानिए किसके-किसके बीच खेला गया मुकाबला

आपको बता दें कि 26 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 9) का 13वां मुकाबला पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। आमने-सामने थी पेशावर जुल्मी (PZ) और इस्लामाबाद यूनाईटेड (IU)। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने कप्तान बाबर आजम (111*) और सईम अयूब (38) की शानदार पारियो की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद के लिए आजम खान (75) और कोलिन मूनरो (71) ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन 20 ओवरों में पूरी टीम 193 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: इंग्लिश विकेटकीपर को इस भारतीय युवा बल्लेबाज पर आया ‘मैन क्रश’, बेन स्टोक्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा

टैग:

श्रेणी:: पीएसएल

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।