• ध्रुव जुरेल की तुलना एमएस धोनी से करने पर भड़के सौरव गांगुली।

  • रांची टेस्ट में मैच जीताऊ 90 और 39* की पारी खेलने पर युवा बल्लेबाज की जमकर हो रही है तारीफ।

युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की धोनी से तुलना करने पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, कह दी ये बड़ी बात
ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खासकर युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। बात शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल या फिर सरफराज खान की हो, तीनों ने जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन कर तारीफ के हकदार हुए हैं। वहीं, अपने डेब्यू सीरीज में विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से इंप्रेस करने वाले युवा बल्लेबाज जुरेल को अगला एमएस धोनी कहा जाने लगा है। इन बातों को सुन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भड़क उठे और युवा खिलाड़ी की धोनी से तुलना करने से बचने की सलाह दे दी।

दादा के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि जुरेल को धोनी से तुलना करना ठीक नहीं है। पूर्व कप्तान ने जुरेल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सुझाव दिया कि अभी इस युवा खिलाड़ी को और खेलने दो। इस खिलाड़ी को अभी लंबे समय तक अच्छे प्रदर्शन करने होंगे तब जाकर कहीं उनका नाम धोनी की लिस्ट में जोड़ा जा सकता है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, “एमएस धोनी एक अलग लीग में हैं। ध्रुव जुरेल के पास प्रतिभा है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन एमएस धोनी को एमएस धोनी बनने में 20 साल लग गए। उन्हें खेलने दीजिए। [मुझे उनकी स्पिन खेलने की क्षमता, बल्लेबाजी करने की क्षमता पसंद है] गति के विपरीत, और सबसे महत्वपूर्ण बात, दबाव में प्रदर्शन करना, यही आप एक युवा खिलाड़ी को देखते हैं, और उसके पास स्वभाव है।”

यह भी पढ़ें: लाइव मैच के दौरान हेल्स और शादाब खान की जोरदार टक्कर, वीडियो देख सहम गया क्रिकेट खेमा

जुरेल के शानदार प्रदर्शन पर एक नजर

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले जुरेल ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाज में भी अपना लोहा मनवाया है। अब तक कुल खेले 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में जुरेल के बल्ले से 175 रन निकले जिसमें रांची टेस्ट में खेली गई 90 और 39* की शानदार मैच जीताऊ पारी भी शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि सीरीज को 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम किया जाए। वहीं, दूसरी तरफ बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सम्मान के साथ अपने घर वापस चाहेगी।

यह भी पढ़ें: क्रुणाल पंड्या का कटा पत्ता, अब इस खिलाड़ी को मिली लखनऊ के उपकप्तान की जिम्मेदारी

टैग:

श्रेणी:: ध्रुव जुरेल

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।