• आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय युवा बल्लेबाजों ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।

  • बरकरार है नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत।

टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का भारतीय खिलाड़ियों को मिला ईनाम, ICC रैंकिंग में जायसवाल समेत गिल और जुरेल ने मारी लंबी छलांग
ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (सोर्स: ट्विटर)

इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने फतह तो किया ही, इसके साथ ही टीम के युवा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का ईनाम भी मिल गया। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बैटर की रैंकिंग में खासकर भारत के युवा खिलाड़ियों ने रैंकिंग में लंबी छलांग मारी है।

टॉप 10 के करीब जायसवाल

लगातार टेस्ट मैच मिस करने के कारण विराट कोहली का टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। अब वह नौवें नंबर से ऊपर नहीं बढ़े सके। हालांकि, वह अभी भी टॉप-10 टेस्ट बैटर की लिस्ट में अकेले भारतीय हैं। अब जायसवाल भी टॉप-10 में एंट्री को बेताब हैं। यह युवा खिलाड़ी 3 पायदान की छलांग लगाते हुए 15वें से 12वें स्थान पर आ गया है। उनके बाद क्रमश: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत आते हैं।

यह भी पढ़ें: पांचवें टेस्ट से रजत पाटीदार का पत्ता कटना तय! फर्स्ट क्लास में रनों का अंबार खड़ा करने वाला यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

गिल को भी हुआ फायदा

युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भी अच्छे प्रदर्शन का अवार्ड मिला है। अब तक खेले 4 टेस्ट मैचों में एक शतक के साथ-साथ दो अर्धशतक बनाने वाले गिल चार पायदान छलांग मारते हुए 31वें स्थान पर आ गए हैं।

ध्रुव जुरेल ने डेब्यू सीरीज में ही लगाई छलांग

अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ बैटिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग मारी है। रांची टेस्ट के हीरो रहे जुरेल अब 31 पायदान की लंबी छलांग के साथ 100 से 69वें स्थान पर आ गए हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड संग जारी टेस्ट सीरीज में ओपनर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में वे अपने आप को और ऊपर देख पा रहे हैं।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा हुआ है। वहीं, कुलदीप यादव को रांची टेस्ट की दूसरी पारी 4 विकेट हासिल करने की वजह से 10 पायदान का फायदा हुआ है। अब वह अपने करियर की टॉप रैंकिंग 32वें स्थान पर काबिज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:  कोहली-कोहली के शोर से गूंजा चिन्नास्वामी, WPL मैच के दौरान दिखा अनोखा नजारा

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।