वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी में समय लगना तय है। भारत में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एड़ी में इंजेक्शन लेकर खेलने वाली शमी को पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठना पड़ा। वहीं, अब यह तेज गेंदबाज हाल ही में हुई सर्जरी की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो चुका है। इसके साथ ही स्टार गेंदबाज की टी-20 वर्ल्ड कप में भी वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं जो आईपीएल खत्म होने के पांच दिन बाद शुरू हो जाएगा। चूंकि शमी के वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय है, ऐसे में जानते है वो तीन खिलाड़ी जो उनकी जगह भारतीय स्कावॉड में शामिल किए जा सकते हैं।
मुकेश कुमार
बिहार के लाल मुकेश कुमार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 30 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। टीम इंडिया के लिए मुकेश ने कुल खेले 6 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 30/3 है। टी-20 की बात करें तो कुल खेले 12 मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज है जिसमें उनका बेस्ट 32/3 है। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश पर सभी की नजरें रहेंगी।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी पर पीएम मोदी का बड़ा रिएक्शन आया सामने, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा
आकाशदीप सिंह
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने वाले आकाशदीप सिंह भी मोहम्मद शमी की जगह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुने जा सकते है। भले ही 27 वर्षीय गेंदबाज को अंतरार्रष्ट्रीय स्तर पर खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हो, लेकिन बिहार में जन्मे इस युवा तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है। कुल खेले 31 मैचों की 50 पारियों में आकाशदीप ने 100 से ज्यादा विकेट झटके हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मे डेब्यू करने वाले सिंह ने 3 विकेट चटका दिए। हालाकि, इस युवा खिलाड़ी को क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना है तो 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में जोरदार प्रदर्शन देना होगा।
आवेश खान
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में एंट्री पाने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगी। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए कुल खेले 20 टी-20आई में 19 विकेट झटके हैं जिसमें उनका 18/4 बेस्ट बॉलिंग फिगर है। हालांकि, गेंदबाजी में अच्छे वेरिएशन करने वाले आवेश के लिए वर्ल्ड कप की राह आसान नहीं होगी। आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए खेलने वाले इस युवा गेंदबाज पर सभी की निगाहें होगी।
यह भी पढ़ें: 16 चौके, 8 छक्के…CSK के गुमनाम सितारे ने एक बार फिर पीली जर्सी में ढाया कहर, बेकार गई क्रिस गेल की विस्फोटक पारी