दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल 2024 दस्तक देने को है। टूर्नामेंट की शुरूआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। वहीं, जहां एक तरह ये कहा जाता है कि आईपीएल टीमें खिलाड़ियों का भविष्य बनाती है। लेकिन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि आईपीएल में हैदराबाद फ्रेंचाइजी इसके बिल्कुल उलट काम कर रही है।
दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद पर खिलाड़ियों का मनोबल गिराना का जिम्मेदार ठहरा दिया है। चोपड़ा ने बताया कि क्यों हैदराबाद आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन कर रही है। चोपड़ा ने SRH के खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में ज्यादा मौके न देने पर सवाल खड़े किए।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जब मैं उनकी (SRH) कमजोरी देखता हूं तो मुझे लगता है कि उनकी सोच गड़बड़ है। टीम पिछली बार भी अच्छी थी, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं किया? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे हर तीसरे मैच में टीम बदल देते थे। आपने हैरी ब्रुक को बनाने के चक्कर में मयंक अग्रवाल को खराब कर दिया। “
यहां देखें वीडियो:
Shadows to Sunshine: Exploring the journey of Sunrisers Hyderabad, a team brimming with talent yet grappling to find their winning formula.🌅 🏏
Catch the full episode here ⬇️ 📺
🔗: https://t.co/6dpLhZsowC#SunrisersHyderabad#RisingStruggles #IPL2024 #Collab pic.twitter.com/GaXoaNjL1V
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 15, 2024
यह भी पढ़ें: गाबा टू आईपीएल… ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाला कैरिबियाई खिलाड़ी पहली बार आया भारत, स्वागत का वीडियो हुआ वायरल
‘खिलाड़ियों को बिगाड़ रहे’
चोपड़ा ने आगे कहा, “आपने उमरान मलिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया, और जब आपने किया, तो आपने उसका ठीक से उपयोग नहीं किया। वह पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं करता है, लेकिन आपने उसे वहां ओवर दिए। फिर आपने उसे नहीं खेला। आपको इसकी आवश्यकता है खिलाड़ियों को बनाने के लिए। वे खिलाड़ियों को बना नहीं रहे थे बल्कि बिगाड़ रहे थे।”
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में हैदराबाद अपने सफर की शुरूआत 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। आईपीएल 2024 के लिए हैदराबाद ने पैट कमिंस को अपना नया कप्तान चुना है। ऑक्शन में कमिंस को 20.5 करोड़ की बड़ी रकम में हैदराबाद ने शामिल किया था।