• विराट कोहली के अलावा ऐसे छह भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता है।

  • एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है।

IPL: विराट कोहली समेत इन छह भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है ऑरेंज कैप, यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

जब पहली बार साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरूआत हुई तब विदेशी खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में खासा बोलबाला रहता था। हालांकि, धीरे-धीरे यह इंडियंस की ओर शिफ्ट होता गया और आज के दौर में लगभग हर आईपीएल सीजन में भारतीय प्लेयर ऑरेंज कैप पर कब्जा करने के मामले में विदेशी खिलाड़ियों पर हावी हो रहे है। आईए एक नजर उस लिस्ट पर डालते है जो यह बताते है कि अब तक कितने भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे आईपीएल सीजनों में ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है।

शुभमन गिल

Shubhman Gill IPL
शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हाल के ऑरेंज कैप विनर है। आईपीएल 2023 सीजन में गिल ने कुल खेले 17 मैचों में 3 शतकों की मदद से 890 रन जड़ दिए थे। उनकी शानदार बैटिंग की बदौलत गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के फाइनल मे जगह बनाई थी।

रूतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad
रूतुराज गायकवाड़ (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऑरेंज कैप विनर्स की लिस्ट में शामिल हैं। 2021 आईपीएल सीजन में युवा बल्लेबाज ने अपने करियर का शानदार प्रदर्शन देते हुए 16 मैचों में 635 रन बना दिए और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। उनकी शानदार बैटिंग की बदौलत सीएसके फाइनल में पहुंची और खिताब जीता।

केएल राहुल

KL Rahul
केएल राहुल (फोटो: ट्विटर)

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी आईपीएल के 2020 एडिशन के ऑरेंज कैप विनर रह चुके हैं। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए राहुल ने 1 शतक की मदद से 16 मैचों में 673 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: कौन कह रहा है चोटिल हैं अय्यर? रणजी खिताब जीतने पर जमकर नाचने का वीडियो आया सामने

विराट कोहली

Virat Kohli
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले विराट कोहली ने भी IPL 2016 में रिकॉर्ड रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप हासिल किया था। स्टार खिलाड़ी ने कुल खेले 16 मैचों में ही 973 रन ठोक डाले, जो अब तक का किसी भी खिलाड़ी का एक सीजन में सर्वाधिक रन है। इस दौरान कोहली ने 4 शतक जड़े । कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने उस सीजन हैदराबाद के खिलाफ फाइनल खेला था।। हालांकि, टीम ने ट्रॉफी जीतने का मौका गवां दिया।

रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa
रॉबिन उथप्पा (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2014 में रॉबिन उथप्पा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑरेंज कैप हासिल किया। उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 660 रन ठोक डाले। खास बात यह रही कि इसी सीजन में कोलकाता ने पंजाब को हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था।

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर (फोटो: ट्विटर)

भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर IPL 2010 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। किसी सीजन में सर्वाधिक स्कोर करने के लिए मिलने वाले इस अवार्ड को हासिल करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। सचिन ने मुंबई के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 618 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए CSK की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें उन खिलाड़ियों की लिस्ट जिनके दम पर धोनी की टीम बन सकती है छठी बार चैंपियन

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।