• आईपीएल 2024 अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को फायदा हुआ है।

  • इस सीजन के 41वें मैचों में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया।

IPL 2024: RCB की जीत के बाद कुछ ऐसी है Points Table, टॉप-4 में इन टीमों का कब्जा
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में बीते गुरूवार (25 अप्रैल) को बड़ा उलटफेर देखने को मिला।  इस सीजन टॉप फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उसके होम ग्राउंड में 35 रनों से हरा दिया। आरसीबी की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है। इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम से अब फैंस की उम्मीदें बढ़ती दिख रही है। आईए जानते हैं इस जीत से बेंगलुरू को कितना फायदा हुआ।

आपको बता दें कि, हैदराबाद के खिलाफ जीत से आरसीबी को Points Table को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। अब भी यह टीम दसवें स्थान पर ही बरकरार है। हालांकि, यह जरूर हुआ कि अब तक खेले 9 मैचों के बाद बेंगलुरू के 2 की बजाय कुल 4 अंक हो गए हैं। वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH को भी इस हार का ज्यादा असर नहीं पड़ा है क्योंकि अब भी यह टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। हैदराबाद के अब तक खेले कुल 8 मैचों में 5 जीत की बदौलत 10 अंक हैं।

टॉप-4 में इन टीमों का है कब्जा

राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत अब भी बरकरार है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर के 8 मैचों में 7 जीत की बदौलत 14 अंक हैं। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है जिसके फिलहाल 10 अंक है। केकेआर को अब तक खेले 7 मैचों में 5 में जीत मिली है। हैदराबाद तीसरे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर है। खास बात यह है कि कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ तीनों के ही बराबर अंक है, लेकिन नेट रनरेट की वजह से पायदान में अंतर है।

यह भी पढ़ें: मुंबई के लिए अब भी खुले हैं प्लेऑफ के दरवाजे, हार्दिक पंड्या की टीम को करना होगा ये काम

बाकी टीमों का हाल

टॉप-4 के बाहर जाए तो पांचवें, छठें और सांतवें पायदान पर क्रमश: चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस है। इन तीनों टीमों के भी फिलहाल 8 ही अंक है, लेकिन नेट रनरेट की वजह से अंक तालिका में अलग-अलग स्थान पर मौजूद है। पांच की ट्रॉफी विजेता टीम मुंबई इंडियंस की इस सीजन भी हालत खराब है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली यह टीम 6 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है। मुंबई को अब तक खेले 8 मैचों में महज जीत में जीत नसीब हुई है। नौवें और दसवें पायदान पर पंजाब किंग्स और आरसीबी है। दोनों की टीमों के 4-4 अंक हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल के बीच फिक्सिंग की एंट्री, कोर्ट ने आरोपी के यात्रा करने पर लगाई रोक

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।