• ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को मिल सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी।

  • 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024।

एडेन मारक्रम का कटा पत्ता! इस तेज गेंदबाज को मिल सकती है SRH की कमान
सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बिगुल बजने में महज 20 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमे तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं। जहां कुछ दिन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने उप कप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की बजाए निकोलस पूरन को दे दी थी। वहीं, अब काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद कैंप से खबर आ रही है कि ऑरेंज आर्मी नए खिलााड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने वाली है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच (SRH) का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में हुए मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। तभी से यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि 2023 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

मारक्रम की लेंगे जगह

पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले एडेन मारक्रम को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। उनकी कप्तानी में टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं कर सकी थी। हालांकि, साल 2024 में ही साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।

यह भी पढ़ें: ग्लेन फिलिप्स ने रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बनें

कमिंस के कप्तान बनने की वजह

दरअसल, काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद साल 2020 के बाद से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है। टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा कप्तान को भुगतना पड़ा है। यही वजह है कि इस फ्रेंचाइजी ने वार्नर के दिल्ली में जाने के बाद लगभग हर सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, दूसरी ओर मोटी रकम में टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भले ही आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने वर्ल्ड लेवल पर अपना लोहा मनवाया है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज टेस्ट सीरीज रिटेन करने के साथ-साथ साल 2023 में ही दो आईसीसी खिताब जीत लिए जिसमें वल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप शामिल है।

23 मार्च को होगी पहली भिडंत

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में हैदराबाद का पहला मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता से 23 मार्च को होगा। ईडेन गार्डन ( Eden Garden) में खेले जाने वाले मुकाबले में SRH की नजरें जीत के साथ टूर्नामेंट शुरू करने पर होगी। वहीं, दूसरी ओर कोलकाता नाईट राइडर्स अपने घर में हो रहे मुकाबला को जीतना चाहेगी।

यह भी देखें: तेज गेंदबाज सोहेल खान ने गुस्से में खोया आपा, बल्लेबाज ने किसी तरह अपनी जान बचायी

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।