• IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का आमना-सामना होगा।

  • एमएस धोनी की बजाए इस सीजन रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी करते दिखेंगे।

IPL 2024: CSK VS RCB मुकाबले में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस (फोटो: ट्विटर)

आखिरकार फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने को है। क्योंकि आईपीएल (IPL 2024) का बिगुल आज यानि 22 मार्च को बज जाएगा जब सीजन के पहले मुकाबले में रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सामने फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) होगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में जहां एक तरफ पांच बार की चैंपियन सीएसके अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहेगी तो दूसरी ओर ट्रॉफी से महरूम, लेकिन जोश से भरपूर आरसीबी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। चूंकि, दोनों ही टीमों के पास अच्छे खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन आई जानते है कि सीजन के शुरूआती मैच में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

होम ग्राउंड का फायदा

सीएसके का अपने होम ग्राउंड चेपॉक में जीत का आंकड़ा काफी ज्यादा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां चेन्नई ने कुल खेले 64 मैचों में 45 मैचों में जीत का स्वाद चखा है जबकि महज 18 बार ही हार का सामना करना पड़ा है। यानि यह टीम अपने होम ग्राउंड के हुए मैचों के 70 फीसदी मुकाबले अपने नाम करती है। इसलिए आज होने वाले मैच में चेन्नई का पलड़ा थोड़ा भारी है। भले ही सीएसके को अपने होम ग्राउंड पर खेलना का लाभ रहेगा, लेकिन खास बात यह कि आरसीबी ने चेपॉक में खेले अपने आखिरी तीन मैचों में जीत दर्ज की है।

हेड टू हेड

सीएसके और आरसीबी के बीच चेपॉक में हेड टू हेड मैचों की बात करें तो इसमें भी चेन्नई की टीम आगे है। कुल खेले 8 मैचों में येल्लो आर्मी ने 7 में बाजी मारी है और महज 1 मैच में हार का सामना किया है। ओवरऑल दोनों फ्रेंचाइजी के बीच में पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में 31 मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमें 20 में सीएसके तो 10 में आरसीबी ने बाजी मारी है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

यह भी पढ़ें: चार भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपनी कप्तानी में IPL ट्रॉफी पर किया है कब्जा, लिस्ट में रोहित समेत बड़े नाम शामिल

चेन्नई के पास दमदार गेंदबाजी

भले ही दोनों टीमों के पास बल्लेबाजी में काफी गहराई है जिसमें आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, मैक्सेवल और ग्रीन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी तो दूसरी ओर चेन्नई के पास भी रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, एमएस धोनी समेत स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो मैच पलटने का दमखम रखते हैं। हालांकि, गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो इसमें चेन्नई की पकड़ थोड़ी मजबूत है।

सुपरकिंग्स के पास नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर दीपक चाहर, बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और युवा ब्रिगड मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना के रूप में अच्छा तेज गेंदबाजी विकल्प है तो दूसरी ओर जडेजा, मोईन अली, महेश तीक्षणा के रूप में स्पिन तिकड़ी है जो चेन्नई की धीमी पिच पर बेहद कारगार साबित होने वाली है।

बेंगलुरू के पास अनुभव की कमी है। टीम में सबसे अनुभवी मोहम्मद सिराज आते हैं जबकि उनके बाद अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, आकाशदीप जैसे युवा तेज गेंदबाज है। स्पिन डिपार्टमेंट में कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं है जिसकी जिम्मेदारी मयंक डागर, महिपाल लोमरोर और मैक्सवेल संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच क्रिकेटर, लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी शामिल

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।