दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 टूर्नामेंट के शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए है कि टीमों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के एंटरटेनमेंट को दोगुना कर दिया है। इतने कम दिनों में एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बीते मंगलवार (26 मार्च) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 7वां मुकाबला चेपॉक में खेला गया जिसमें होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइंटस (GT) को 63 रनों से हरा दिया। सीएसके की इस जीत के साथ आईपीएल की अंक तालिका ( IPL 2024 Points Table) में बड़ा उठापटक देखने को मिला है।
टॉप पर यह टीम
गुजरात के लिए अपने होम ग्राउंड पर मिली जीत के बाद चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। अब इस टीम के पास 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक है और नेट रनरेट (+1.979) भी काफी बेहतर है। जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है जिसके पास अब तक खेले 1 मैच में जीत के साथ 2 अंक है। वहीं, केकेआर (KKR) भी अब तक खेले 1 मैच में मिली जीत के साथ तीसरे नंबर है।
यह भी पढ़ें: कितना कमाते हैं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल? जानें RCB के खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी
आरसीबी ने मारी छलांग
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को अपने पहले मैच में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिससे यह टीम अंक तालिका में नीचले स्थान पर गई। हालांकि, अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ने पंजाब को हरा दिया और पांचवें स्थान पर पहुंच गई। फिलहाल, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम के 2 मैचों में 2 अंक हैं।
मुंबई की हालत खराब
अपने पहले मैच में गुजरात से मिली 6 रन से हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) फिलहाल आठवें स्थान पर है। चूंकि, आज यानि 27 मार्च को मुंबई का हैदराबाद के खिलाफ मैच है जिसे जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाने का शानदार मौका है।
चूंकि, अभी टूर्नामेंट की शुरूआत ही हुई है, ऐसे में प्लेऑफ में जाने वाले टीमों का अंदाजा पहले हाफ के बाद लगाया जा सकेगा। अभी ये कहना जल्दीबाजी होगी कि जो टीम फिलहाल टॉप-4 में है वो क्वालिफाई कर सकती है।