• IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

  • कैमरून ग्रीन आरसीबी कैंप में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।

IPL 2024: कितना कमाते हैं विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल? जानें RCB के खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का बिगुल बजने ही वाला है। 22 मार्च से शुरू हो रही दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है क्योंकि सभी की निगाहें अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) पर हैं, जो महिला टीम से प्रेरणा लेते हुए IPL का पहला खिताब जीतना चाहेगी। बता दें कि आरसीबी महिला टीम ने हाल ही में लीग के दूसरे सीजन में डब्ल्यूपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचा है ।

आईपीएल 2024 के लिए RCB की टीम है मजबूत

आरसीबी की आईपीएल 2024 टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं जो मैदान पर तबाही मचाने में सक्षम हैं। इस टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार कंबिनेशन है जिसमें जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज शामिल हैं तो वहीं टीम में अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर समेत उभरते युवा खिलाड़ियों का ब्रिगेड है।

टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में CSK से सामना

आपको बता दें कि IPL 2024 में  फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अपने सफर की शुरूआत 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले से करेगी। जैसे-जैसे आरसीबी के खिलाड़ी अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, फैंस आरसीबी के खिलाड़ियों को मिलने वाले सैलरी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। आईए एक नजर खिलाड़ियों को मिल रही सैलरी पर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: शर्मा जी का बेटा मेरा बेटा है, हिटमैन के कारण अपने ही दामाद केएल राहुल को ट्रोल करते दिखे सुनील शेट्टी

आईपीएल 2024 में RCB खिलाड़ियों की सैलरी

  • फाफ डु प्लेसिस (ओवरसीज) : 7 करोड़ रुपये
  • ग्लेन मैक्सवेल (ओवरसीज) : 11 करोड़ रुपये
  • विराट कोहली : 15 करोड़
  • रजत पाटीदार : 20 लाख रुपये
  • अनुज रावत : 3.4 करोड़ रुपये
  • दिनेश कार्तिक : 5.5 करोड़ रुपये
  • सुयश प्रभुदेसाई : 30 लाख रुपये
  • विल जैक्स (ओवरसीज) : 3.2 करोड़ रुपये
  • महिपाल लोमरोर : 95 लाख रुपये
  • कर्ण शर्मा : 50 लाख रुपये
  • मनोज भंडगे : 20 लाख रुपये
  • मयंक डागर : 1.8 करोड़
  • वैश्य विजय कुमार : 20 लाख रुपये
  • आकाश दीप : 20 लाख रुपये
  • मोहम्मद सिराज : 7 करोड़ रुपये
  • रीस टॉपले (ओवरसीज) : 1.9 करोड़ रुपये
  • हिमांशु शर्मा : 20 लाख रुपये
  • राजन कुमार: 70 लाख रुपये
  • कैमरून ग्रीन (ओवरसीज) : 17.5 करोड़ रुपये
  • अल्जारी जोसेफ (ओवरसीज) : 11.5 करोड़ रुपये
  • यश दयाल : 5 करोड़ रुपये
  • टॉम कुरेन (ओवरसीज) : 1.5 करोड़ रुपयेलॉ
  • लॉकी फर्ग्यूसन (ओवरसीज) : 2 करोड़ रुपये
  • स्वप्निल सिंह : 20 लाख रुपये
  • सौरव चौहान : 20 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: चार भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपनी कप्तानी में IPL ट्रॉफी पर किया है कब्जा, लिस्ट में रोहित समेत बड़े नाम शामिल

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।