• सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में टीम की सफलता का राज बताया है।

  • अब तक पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है चेन्नई सुपरकिंग्स।

तो ये है CSK के पांच ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला! गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने कर दिया बड़ा खुलासा
ड्वेन ब्रावो (फोटो: ट्विटर)

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स पूरे आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम (मुंबई के अलावा) है। चेन्नई ने अब तक कुल खेले 14 सीजन में 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। जबकि, पंजाब, आरसीबी समेत कुछ टीमें एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि धोनी की चेन्नई में आखिर खास बात क्या है जिसकी वजह से यह टीम आईपीएल में इतनी सफल है। इसको लेकर जब आईपीएल 2024 में गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो से पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया।

गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में CSK ने आईपीएल के शुरूआती 2008 एडिशन से लेकर अब तक खेले 14 सीजन में 12 बार प्लेऑफ में पहुंची हैं। इसके साथ ही इस टीम ने रिकॉर्ड 10 बार आईपीएल फाइनल भी खेला है जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है। चूंकि, 2023 में चैंपियन रही सीएसके जब आईपीएल 2024 के लिए मैदान पर उतरेगी, तो एक बार फिर इस टीम का इरादा अपने छठे टाइटल पर होगा। पूर्व में सीएसके के प्रमुख गेंदबाज रहे और अब इस टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे ब्रावो ने टीम की जीत का सक्सेस मंत्र साझा किया है।

CSK Team
2023 की आईपीएल विजेता टीम CSK (फोटो: ट्विटर)

ब्रावो ने PTI को बताया, “टीम मालिक की ओर से कोई बाहरी दबाव नहीं है और वे खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं। यही इस फ्रेंचाइजी की खूबसूरती है। ”

यह भी पढें: IPL 2024 के लिए CSK की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें उन खिलाड़ियों की लिस्ट जिनके दम पर धोनी की टीम बन सकती है छठी बार चैंपियन

ब्रावो ने आगे कहा, “हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। हम वहीं से आगे बढ़ना चाहते हैं जहां हमने पिछले सीजन (2023) में छोड़ा था। हमने बहुत युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ कुछ बेहतरीन चीजें कीं। इस साल, हमें शार्दुल (ठाकुर) वापस मिल गया, जो एक बोनस है। फिज (मुस्तफिज़ुर रहमान) भी अनुभवी है और उसमें काफी टैलेंट है। मथीशा पथिराना, हम उसे बेबी मलिंगा कहते हैं। तुषार देशपांडे, जिनका पिछला सीजन अच्छा रहा था। इन लोगों के साथ काम करने की वजह से नए सीजन का इंतजार करना अच्छा लगता है।”

आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। ब्रावो ने कुल खेले 161 आईपीएल मैचों में 183 रन विकेट चटकाए हैं। हालांकि, पिछले साल से वह चेन्नई के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं।

बहरहाल, आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने सफर का आगाज 22 मार्च को करेगी। चेपॉक में खेले जाने टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का आमना-सामना होगा।

यह भी पढें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच क्रिकेटर, लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी शामिल

टैग:

श्रेणी:: ड्वेन ब्रावो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।