मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा जब से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने संभाला है वह फैंस के लगातार टार्गेट पर हैं। इसका जीता जागता उदाहरण मुंबई के (गुजरात और हैदराबाद) के खिलाफ खेले मैचों में देखना को मिला जब वह हूटिंग का शिकार हुए। मैदान में पंड्या जिस ओर फिल्डिंग करने जाते है, फैंस रोहित-रोहित के चैंट्स से उन्हें परेशान करने से बाज नहीं आते। इसी बीच MI के कैंप के हैरान से कर देने वाली खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की फ्रेंचाइजी का खेमा दो गुटों में बंट सा गया है। पहला खेमा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है जिसमें उनका साथ जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा समेत कई खिलाड़ी दे रहे हैं। तो दूसरा गुट पंड्या का है जिसको ईशान किशन के अलावा कुछ क्रिकेटर्स का साथ मिल रहा है। खास बात ये है कि मुंबई की मालकिन भी स्टार ऑलराउंडर पर मेहरबान है।
गौरतलब है कि पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत MI से की थी, लेकिन साल 2022 में वह नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) के साथ जुड़े और कप्तान भी बन गए। अपनी कप्तानी में पंड्या ने गुजरात की फ्रेंचाइजी को पहले ही सीजन में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई जबकि 2023 में भी फाइनल तक टीम ने सफर तय किया। लेकिन, 2024 आईपीएल सीजन से पहले स्टार ऑलराउंडर को मुंबई ने 15 करोड़ की बड़ी रकम में ट्रेड कर लिया। यहां तक तो सब ठीक जा रहा था, लेकिन पूरा क्रिकेट जगत तो उस वक्त हैरान रह गया जब टीम को पांच आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके रोहित से कप्तानी छीनकर पंड्या को दे दी गई। फिर क्या था, रोहित के फैंस भड़क गए और ऑलराउंडर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए RCB के लिए अच्छा नहीं खेले थे शिवम दुबे, एबी डीविलियर्स ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई की खराब शुरूआत
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही है। जहां इस टीम को अपने पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं, दूसरे मैच में हैदराबाद ने हरा दिया। MI का तीसरा मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होना है। ऐसे में अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाने का मुंबई के पास शानदार मौका है।