• स्टंप माईक में रिकॉर्ड हुई बातचीत पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने।

  • भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।

जब स्टंप माईक में रिकॉर्ड हुई बातचीत को लेकर पूछा गया रोहित शर्मा से सवाल, जानिए भारतीय कप्तान ने क्या दिया जवाब?
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान स्टंप माईक में कैद हुई उनकी आवाज को फैंस काफी पसंद किया है जिसको लेकर जमकर मीम्स भी बन रहे हैं। वहीं, धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले जब उनसे स्टंप माईक में रिकॉर्ड होने वाली बातचीत को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब सुनने लायक था।

दरअसल, 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट से पहले 5 मार्च को कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ किया। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान और कोच ने खेल मंत्री के साथ खेल महाकुंभ की जर्सी भी जारी की। बातचीत के दौरान शुभारंभ सेरेमनी को होस्ट कर रहे अपारशक्ति खुराना ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि स्टंप माईक में कैद हुई बातचीत में आपने कहा था कि ऐ वीरो थाई पैड दिया, ये बैट में लगा था।

भारतीय कप्तान ने जवाब में कहा, ‘मैं पिछले पारियों में दो जीरो बनाकर आया था। इसलिए जब मैं खेलने उतरा तो गेंद मेरे बैट को छूती हुई बाउंड्री की ओर चली गई, लेकिन जब मेरी नजर स्कोरकार्ड पर गई तो वहां अब भी जीरो लिखा हुआ था। तब मैनें अंपायर से पूछ लिया- अरे वीरू, थाईपैड दिया क्या।’ भारतीय कप्तान ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला रन कितना जरूरी होता है। यही वजह रहीं उन्होंने ये पूछ लिया जिसे स्टंप माईक ने कैद कर लिया और यह वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट में जीत के मामले में कर ली गावस्कर की बराबरी, अब महज कोहली और धोनी हैं आगे

इसलिए स्टंप माईक में कैद हो जाती है बातचीत

रोहित शर्मा ने आगे बताया कि मैच के दौरान वो स्लिप या गली में फिल्डिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि इस जगह से कीपर के साथ-साथ गेंदबाज की लाईन-लेंथ को समझने में आसानी होती है जिससे डीआरएस लेने में मदद मिलती है। इस दौरान वह अपने खिलाड़ियो से बातचीत करते हैं जो स्टंप में लगी माईक में रिकॉर्ड हो जाती है।

यहां देखें वीडियो:

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टंप माईक ने उनके और खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत को कैद किया। जिसमें एक है उनका सरफराज खान को सलाह देते हुए आवाज जिसमें वह कहते है ‘ऐ भाई, हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन’। दरअसल, सरफराज खान बल्लेबाज के बेहद करीब फिल्डिंग करने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। ऐसे में अपने खिलाड़ी की सुरक्षा को देखते हुए कप्तान रोहित ने ये कहा था।

इसके अलावा भारतीय कप्तान की कई बातचीत स्टंप माईक की मदद से लीक होती रही है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बनते रहते हैं। बात मैच की करें तो टीम इंडिया आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करने धर्मशाला में उतरेगी। दूसरी तरफ, बेन स्टोक्स की इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट जीतकर सम्मान के साथ घर वापस जाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, एक साथ ये दो स्टार खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।