• रोहित शर्मा अपने 37वें बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।

  • टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगी।

बर्थडे के दिन ट्रोल हुए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान के लिए फैंस कर रहे भद्दे-भद्दे कमेंट्स
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित के लिए बर्थडे के मौके पर चारो तरफ बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सेलिब्रिटी, क्रिकेटर समेत तमाम पर्सनैलिटी हिटमैन को बर्थडे विश कर रहे हैं। हालांकि, ताज्जुब की बात यह है कि सोशल मीडिया पर फैंस का एक ग्रुप भारतीय कप्तान को ट्रोल करने में लगा हुआ। इस कड़ी में भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का ठिकरा हिटमैन पर फोड़ रहे हैं।

बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं रोहित

बता दें कि ट्विटर (अब X) पर वडापाव कलंक दिवस नाम का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग का यूज करके ट्रोलर्स रोहित को वडापाव समेत कई उपाधि देकर ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखें रिएक्शन:

यह भी पढ़ें: आईपीएल और BCCI से रोहित शर्मा को मिलते हैं करोड़ों, ये रही 2024 में हिटमैन की कुल संपत्ति

बता दें कि रोहित पिछले 17 सालों से भारत के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, उनका कद 2013 में बढ़ा, जब उन्होंने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। उसके बाद से लेकर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज रोहित इंडियन टीम को लीड कर रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब दो बार नाम किया है। वहीं, आईसीसी ट्रॉफी जीतने से वह महज एक मैच दूर रह गए थे, जब भारत को टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप में रोहित करेंगे कप्तानी

भले ही रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार दो आईसीसी फाइनल में हार झेलनी पड़ी है, लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई हिटमैन पर भरोसा दिखा रहा है। यानि टी-20 वर्ल्ड 2024 में भी टीम इंडिया की कमान रोहित के कंधों पर ही रहने वाली है। इसकी घोषणा सेक्रेटरी जय शाह ने पहले ही कर दी थी। हालांकि, अभी तक भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ। माना जा रहा है कि 1 मई से पहले जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, इस दिन होगा टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान!

टैग:

श्रेणी:: रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।