• आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन बना पाने के बाद रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आए।

  • मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित पिछली पांच पारियों में महज 33 रन ही बना सके हैं।

Watch: आईपीएल 2024 में लगातर फ्लॉप होने की वजह से रो पड़े रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से दिल तोड़ने वाला वीडियो आया सामने
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

बीते सोमवार (6 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला गया। भले ही यह मैच मुंबई के लिए अच्छा रहा क्योंकि टीम को 7 विकेट से जीत मिली, लेकिन स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए एक बार फिर फीका साबित हुआ। रोहित के बल्ले से इस मैच में भी कुछ खास रन नहीं निकले, जिसके बाद वह काफी मायूस दिखे।

वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान ने इस सीजन की शुरूआत अच्छी की थी। उन्होंने शुरूआती सात पारियों में 297 रन बनाए थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दमदार 49 रन के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 105 रनों की शतकीय पारी शामिल है। हालांकि, उसके बाद से कुल खेले पांच पारियों में उनके बल्ले से महज 33 रन निकले हैं। इस सीजन हैदराबाद के खिलाफ दूसरी बार खेलने उतरे रोहित महज 4 रन बना सके। पैट कमिंस की लेंथ गेंद को वह स्क्वायर लेग की तरफ सिक्स मारने की कोशिश में हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे।

मुंबई के पूर्व कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह ड्रेसिंग रूप में बैठकर रोते हुए नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिनेश कार्तिक के मजे लेते दिखे रोहित शर्मा, स्टंप माइक में कैद हुआ मजेदार पल

यहां देखें वीडियो:

रोहित की फॉर्म चिंता का विषय

बता दें कि भारतीय टीम अगले महीने यानि जून में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने अमेरिका और वेस्टइंडीज जाएगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सफर की शुरूआत 5 मई को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। जबकि, 9 जून को भारत का सामना सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान से होगा। चूंकि, टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, ऐसे में जरूरी है कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहे। इस वजह से रोहित की हालिया फॉर्म चिंता का विषय है। हालांकि, स्टार ओपनर बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में कई शानदार पारियां खेल कर दी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी फॉर्म में वापसी को लेकर आश्वस्त है।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में खुल गई रोहित शर्मा की पैंट, पत्नी रितिका का रिएक्शन रहा देखने लायक

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।