• कोलकाता नाईट राइडर्स के जर्सी लॉन्च इवेंट में मेंटर गौतम गंभीर ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

  • IPL 2024 में केकेआर अपने सफर की शुरूआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

‘इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए गोली खा सकता हूं’, गौतम गंभीर ने पूर्व साथी के लिए दे दिया चौंकाने वाला बयान
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर के तौर जुड़े गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का आईपीएल 2024 से पहले हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। हाल ही में कोलकाता में आयोजित फ्रेंचाइजी के एक इवेंट में केकेआर के सबसे सफल कप्तान गंभीर ने अपने टीम के पूर्व साथी दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, बीते मंगलवार को केकेआर ने जर्सी लॉन्च कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में क्रिकेट फैंस पहुंचे। इस आयोजन में साल 2012 और 2014 में कोलकाता को चैंपियन बना चुके गंभीर ने वर्तमान में टीम के फिल्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) की जमकर तारीफ की। केकेआर के पूर्व कप्तान ने साल 2011 की घटना को याद करते हुए यहां तक कह दिया कि दिग्गज खिलाड़ी के लिए वह गोली खाने को भी तैयार हैं।

गंभीर ने कहा, “अगर मैं नि-स्वार्थता की बात करुं तो रेयान टेन डेशेट से बड़ा इस मामले में कोई नहीं है। वो सबसे बड़े टीम मैन थे, जिनके साथ मैंने खेला। मैं उनके ऊपर आंख मूंद कर विश्वास कर सकता हूं और उनके लिए गोली भी खा सकता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “साल 2011 में केकेआर के कप्तान के तौर पर मेरे पहले मैच में हमारे पास ओवरसीज खिलाड़ी के केवल चार ही ऑप्शन उपलब्ध थे। रेयान टेन डेशकोटे वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके आ रहे थे। हमने केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ वो मैच खेला था। डेशेट उस मैच में ड्रिंक्स कैरी कर रहे थे लेकिन उनके चेहरे पर बिल्कुल भी निराशा के भाव नहीं थे। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे निस्वार्थ भाव से खेला जाता है। इन लोगों ने मुझे लीडर बनना सिखाया।”

यह भी पढ़ें: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल, जानें सालाना कितना कमाएंगे ये दोनों?

कौन है रेयान टेन डोशेट?

आपको बता दें कि नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी डेशेट कोलकाता के लिए साल 2011 से 2015 तक खेल चुके हैं और इस दौरान कुल खेले 29 मैचों में 326 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी झटके हैं। फिलहाल, यह दिग्गज खिलाड़ी केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए साल 2022 से बतौर फिल्डिंग कोच काम कर रहे हैं।

इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उन्होंने केकेआर को नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें सफल बनाया है। मेगा इवेंट में गंभीर ने कहा, “मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया। यह केकेआर ही था जिसने मुझे एक सफल नेता बनाया। मेरे लिए केकेआर कभी भी बैंगनी और सोने और उन दो सितारों के बारे में नहीं था जो आप जर्सी पर देखते हैं। यह उससे कहीं अधिक था। सबसे पहले, केकेआर का मतलब जुनून था ., केकेआर का मतलब ईमानदारी था, इसका मतलब त्याग और निस्वार्थता था।”

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता अपने सफर की शुरूआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तान श्रेयस अय्यर और गंभीर के मेंटर बनने के बाद यह टीम 17वें आईपीएल सीजन में कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

यह भी पढ़ें: स्टार्क के आने से मजबूत हुई KKR, यहां देखें उन ग्यारह धुरंधरों की लिस्ट जो कोलकाता को दिला सकते हैं तीसरा खिताब

टैग:

श्रेणी:: गौतम गंभीर

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।