• आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी वापसी के लिए बेहद उत्साहित हैं।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा।

‘किसी बड़े सर्कस से कम नहीं है भारतीय टी20 टूर्नामेंट’, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का हैरान कर देने वाला बयान
मिचेल स्टार्क (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) का बिगुल 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मुकाबले के साथ बज जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग को नजदीक आते देख सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं। वहीं, आईपीएल 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी भारत के प्रमुख टी-20 क्रिकेट लीग में वापसी के लिए काफी उत्साहित है।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में स्टार्क को 24.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। इसी के साथ यह तेज गेंदबाज अब तक के आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया। आखिरी बार साल 2014 और 2015 आईपीएल सीजन में स्टार्क आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। उसके बाद से वह अपनी नेशनल ऑस्ट्रेलियन टीम को बढ़ावा देते हुए आईपीएल में नजर ही नहीं आए। साल 2018 में तेज गेंदबाज को केकेआर ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन क्रिकेटर ने एन मौके पर लीग में खेलने से हाथ खड़े कर लिए। यानि 8 साल के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आईपीएल में खेलता हुआ नजर आएगा।

हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक चैनल को दिए इंटरव्यू में स्टार्क ने खुलासा किया कि वह आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता से खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।

स्टार्क ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, “मुझे लगता है कि आठ साल हो गए हैं। केकेआर में वापस आ गया हूं जहां मुझे 2018 में होना चाहिए था। इसलिए मैं गोल्ड और पर्पल हासिल करने के मौके के लिए वहां वापस आऊंगा। मुझे लगता है कि मेरी यादें कुछ और दूर की हैं 2014 और 2015 में आरसीबी के साथ, लेकिन हां, इसमें शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। जाहिर है, खिलाड़ियों का एक नया समूह। ऐसे लोगों का एक समूह, जिनसे मैं निश्चित रूप से पहले नहीं मिला हूं या उनके साथ काम करने में सक्षम नहीं हूं। “

यह भी पढ़ें: RCB के फाइनल में पहुंचने पर गदगद हुए एबी डिविलियर्स, महिला खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल

इसके साथ ही स्टार्क ने प्रमुख टी-20 टूर्नामेंट को बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए सर्कस भी करार दे दियाा। स्टार खिलाड़ी ने कहा, “मेरे पास कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिनके खिलाफ मैंने खेला है और उनसे मिला हूं। यह रोमांचक होने वाला है। यह जाहिर तौर पर एक नई चुनौती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग, इस वजह से यह हमेशा थोड़ा सर्कस सा होता है। इसलिए, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। ”

यहां देखें वीडियो:

आपको बता दें कि स्टार्क के आने से केकेआर की गेंदबाजी लाईनअप मजबूत हो गई है। आईपीएल 2024 में वह टीम की फास्ट बॉलिंग की अगुवाई करते देखे जा सकते हैं जबकि उनका सात ऑलराउंडर, आंद्रे रसल और चेतन साकरिया दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम 17वें सीजन में अपने सफर की शुरूआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले से करेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई फाइनल, जानिए कौन-कौन से पूर्व क्रिकेटर अपनी आवाज से दोगुना करेंगे मैच का मजा

टैग:

श्रेणी:: मिचेल स्टार्क

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।