आईपीएल (IPL 2024) का बिगुल 22 मार्च को ही भारत में बज चुका है जहां हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच टूर्नामेंट के दूसरे हाफ का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिसके तहत फाइनल मुकाबले की जिम्मेदारी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम को मिली है।
गौरतलब है कि भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के शुरूआती मैचों का शेड्यूल जारी किया था। हालांकि, कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी थी, जिसको देखते हुए बोर्ड ने टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि आईपीएल के दूसरे हाफ के मैचों की शुरूआत 8 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस बार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को भी 2 आईपीएल मैचों की मेजबानी मिली है जिसे पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड के तौर पर मान्यता मिली है। वहीं, विशाखापट्टनम में दो मैच खेलने बाद दिल्ली कैपिटल्स वापस से अरूण जेटली स्टेडियम में ही अपने सारे घरेलू मैच खेलेगा। आईपीएल 2023 की तरह इस बार भी राजस्थान का दूसरा होम ग्राउंड गुवाहाटी होगा।
यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाते हैं श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल, जानें KKR के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी
मुंबई को नहीं मिली मेजबानी
हैरान कर देने वाली बात यह है कि सालों से आईपीएल के प्लेऑफ्स मुकाबलो के लिए बेहतरीन मेजबान रहे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक भी क्वालिफायर मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक, जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर खेला जाएगा वहीं, चेपॉक में क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यहां देखें पूरी शेड्यूल:
— JioCinema (@JioCinema) March 25, 2024
— JioCinema (@JioCinema) March 25, 2024
— JioCinema (@JioCinema) March 25, 2024