• सचिन तेंदुलकर ने साल 2007 में एमएस धोनी को भारतीय टीम की कमान दिए जाने की वजह बताई है।

  • धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते हैं।

तो इस वजह से 2007 में मिली थी धोनी को भारत की कप्तानी? सचिन तेंदुलकर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) का बिगुल बज चुका है जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को 6 विकेट से रौंद दिया। खास बात यह है कि भले ही एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को दी है, लेकिन मैच के दौरान वह फिल्ड सेट करते दिखे। इसी कड़ी में आईपीएल के स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे महान भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने धोनी को 2007 में टीम इंडिया की कप्तानी मिलने का भी जिक्र कर दिया।

गौरतलब है कि साल 2007 में पहली बार कप्तान बने धोनी ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 भी जीताने में बतौर कप्तान अहम भूमिका निभाई। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बात करें तो उसमें भी धोनी सबसे सफल कप्तान है। सीएसके ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है जो मुंबई के पांच टाईटल के बराबर है।

यह भी पढ़ें: मयंती लैंगर से लेकर ग्रेस हेडन तक, यहाँ देखें IPL 2024 के लिए एंकर और प्रेजेंटर की पूरी लिस्ट

धोनी की कप्तानी मास्टरक्लास पर बात करते हुए दिग्गज खिलाड़ी तेंदुलकर ने बताया कि 2007 में भारतीय टीम की कप्तानी उन्हें ऑफर की गई थी, लेकिन उस समय युवा बल्लेबाज के सही फैसले लेने की क्षमता को देखते हुए उन्होंने धोनी की सिफारिश की थी।

मास्टर ब्लास्टर ने कहा, “बीसीसीआई ने मुझे 2007 में कप्तानी की पेशकश की, लेकिन मेरा शरीर बहुत खराब स्थिति में था। एमएस धोनी के बारे में मेरा अनुमान बहुत अच्छा था। उनका दिमाग बहुत स्थिर है, वह शांत हैं, सहज हैं और सही निर्णय लेते हैं। मैंने उन्हें कप्तानी के लिए सिफारिश की।”

यह भी पढ़ें: कितना कमाते हैं ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा? DELHI CAPITALS के खिलाड़ियों की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।