ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पारी लड़खड़ाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन के शानदार 174* की बदौलत बोर्ड पर 383 रन टांग दिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान किवी टीम ने घुटने टेक दिए। सबसे ज्यादा हैरानी उस वक्त हुई जब संकट में पड़ी अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़ बिना खाता खोले केन विलियमसन (Kane Willimson) रन आउट हो गए। इसी के साथ पिछले 12 साल से उनका चला आ रहा टेस्ट में रन आउट न होने का रिकॉर्ड भी धाराशाई हो गया।
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे टेस्ट में किवी टीम को पहला झटका टॉम लैथम (Tom Lathom) के रूप में लगा। वह 13 गेंद में 5 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने जिससे टीम का स्कोर 12 पर एक विकेट हो गया। इसके बाद क्रीज पर आए पूर्व किवी कप्तान विलियमसन बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। दरअसल, वह अजीबोगरीब रनआउट का शिकार हुए।
यह भी पढ़ें: Delhi Capitals की वो 5 महिला क्रिकेटर जो खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी हैं पॉपुलर, यहां देखें तस्वीरें
क्या हुआ आखिर?
न्यूजीलैंड के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने स्टार्क की सटीक गेंद को सीधे मिड-ऑफ पर खड़े मार्नस लाबुसचेंज की ओर धकेला और सिंगल छीनने की कोशिश की। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विल यंग पिच के उसी तरफ से दौड़े, जिस तरफ से विलियमसन दौड़ रहे थे। नतीजा यह हुआ कि दोनों आपस में टकरा गए। उसी समय स्टार्क भी गेंद पर नजर बनाए हुए थे, जिस वजह से पूर्व किवी कप्तान को पलट कर दौड़ने का भी मौका नहीं मिला। नतीजा यह हुआ कि लाबुशेन ने डंडे पर गेंद दे मारी।
यहां देखें वीडियो:
The pressure is on New Zealand after Kane Williamson was run out – the first time in a Test Match since 2012
@BLACKCAPS v Australia: 1st Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/S9itasfaDg— TVNZ+ (@TVNZ) March 1, 2024
2012 के बाद यह पहली बार था जब विलियमसन को रन-आउट आउट का सामना करना पड़ा जिस वजह से किवी टीम ने बेसिन रिजर्व टेस्ट के एक ओवर में दो विकेट गवां दिए। रन आउट को देख पूर्व खिलाड़ी भी हैरान नजर आए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार ब्रेंडन जूलियन ने कमेंट्री में कहा, “मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता।”
ऑस्ट्रेलिया ने किवी टीम को पहली पारी में टिकने का मौका ही नहीं दिया। स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड और मार्श के 1-1 विकेट के बाद नाथन लायन (Nathan Lyon) के 4/43 के खतरनाक स्पेल ने मेजबान को 179 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ कंगारूओं के पास दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 217 रन की लीड हो चुकी है। हालांकि, अब देखने होगा कि टिम साउदी की टीम वापसी कर पाती है या नहीं।