आईपीएल (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इसी के साथ लंबे समय से टी-20 टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे फैंस के दिल को तसल्ली मिल जाएगी। चूंकि, इस बार भी आईपीएल की सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है जिस वजह से वे ट्रॉफी की भी हकदार है। हालांकि, चैंपियन तो कोई एक ही टीम होगी। आईए देखते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित बेस्ट XI खिलाड़ी जो कोलकाता को तीसरी बार ट्रॉफी दिला सकते हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं। गुरबाज ने आईपीएल 2023 में कई मौकों पर शानदार शुरूआत दिलाई। यही वजह है कि इस बार भी उनके कंधों पर ओपनिंग की जिम्मेदारी रहने वाली है। वहीं, गुरबाज की गैरमौजूदगी में फिल साल्ट भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं जिन्हें जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
वेंकटेश अय्यर
बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के कंधों पर एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी रह सकती है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले सीजन में कोलकाता की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 400 से ऊपर रन ठोक दिए थे, जो उनकी काबिलियत को साफतौर पर दर्शाता है।
श्रेयस अय्यर
आपको बता दें कि कि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण IPL 2023 नहीं खेल पाए थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में कप्तान अय्यर
वापसी करेंगें। संयमित तरीके के साथ-साथ परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर स्टार बल्लेबाज के आने से केकेआर की बैटिंग और मजबूती हो गई है।
यह भी पढ़ें: वो पांच खिलाड़ी जो बढ़ती उम्र को पीछे छोड़ खेलेंगे IPL 2024, यहां देखें लिस्ट
नितीश राणा
केकेआर के पूर्व कप्तान नितीश राणा तो टीम की बैटिंग ऑर्डर की जान माने जाते हैं। पिछले सीजन में भी राणा ने कुल खेले 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन ठोक डाले थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के कंधों पर 17वें आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को खिताब दिलाने का दारोमदार रहने वाला है।
रिंकू सिंह
जब फिनिशर की बात होती हो और उसमें रिंकू सिंह का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता है। क्योंकि, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दबाव वाली परिस्थितियों के बावजूद टीम को कई बार संकट से निकाला है। 2023 सीजन में दमदार पारियों की बदौलत रिंकू ने 14 मैचों में 474 रन बना डाले जो उनके करियर का बेस्ट था।
आंद्रे रसेल
हार्ड हिटिंग के लिए मशहूर वेस्टइंडीज स्टार आंद्रे रसेल पर सभी की निगाहें रहने वाली है। इस ऑलराउंडर ने पिछले आईपीएल सीजन में भी सभी को प्रभावित करते हुए फिनिशिर की भूमिका निभाते हुए 200 से ज्यादा रन और 7 विकेट भी झटके थे। रसल केकेआर को बैलेंस करने में बहुत बड़ा रोल निभाते हैं क्योंकि वह बैटिंग के साथ-साथ अपने गेंदबाजी कोटे का 4 ओवर भी फेंक लेते हैं।
सुनील नरेन
कोलकाता के धाकड़ प्लइंग XI में वेस्टइंडीज के एक और दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन का भी नाम आता है। यह प्लेयर विकेट लेने के साथ-साथ बैटिंग में योगदान कर सकता है। पिछले आईपीएल सीजन में नरेन ने 11 विकेट निकाले थे।
वरुण चक्रवर्ती
नरेन के बाद भारतीय खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती दूसरे स्पिनर हैं जो किसी भी टीम की बैटिंग यूनिट को तहस-नहस करने की झमता रखते हैं। 2023 आईपीएल सीजन में वरुण कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कुल खेले 14 मैचों में 20 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: अब तक ये स्टार प्लेयर्स हो चुके हैं IPL 2024 से बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिचेल स्टार्क
आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (20.5 करोड़) की एंट्री से केकेआर की गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत हो गई है। स्टार्क को भारतीय पिच खासे पसंद आते हैं। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज ने 16 विकेट चटकाए थे।
चेतन साकरिया
आपको बता दें कि, तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को कोलकाता ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में 50 लाख की कीमत में खरीदा है। बाएं हाथ से गेंदबाजी के कारण वह बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।
वैभव अरोड़ा
युवा गेंदबाद वैभव अरोड़ा भी आईपीएल 2024 में केकेआर की बॉलिंग लाईनअप का हिस्सा हैं। कुल खेले 5 मैचों में इस गेंदबाज ने प्रभावित करते हुए 5 विकेट झटके हैं। उभरते तेज गेंदबाज को टीम मैनेजमेंट कई और मौके दे सकता है।
अंत में बताते चलें कि, KKR का आईपीएल के 17वें सीजन में पहले मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। 23 मार्च को खेले जाने वाले मैच में अय्यर की कप्तानी वाली टीम की नजरें अपनी पहली जीत पर होगी।
KKR की बेस्ट प्लेइंग XI:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा।