बुधवार, 6 मार्च को वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में रनों की खूब बारिश हुई जिससे क्रिकेट फैंस के लिए मैच पूरा पैसा वसूल साबित हुआ। खासकर, WPL 2024 में गुजरात के लिए खेल रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया।
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए लौरा और कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 गेंदों में 140 रन की शानदार पार्टनरशिप कर डाली। इस दौरान लोरा ने 45 गेंदों में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 13 चौकें शामिल थे। 168 की स्ट्राईक रेट से खेल रही अपनी पारी के दौरान लोरा ने मैदान के चारों तरफ शॉट मारें।
यहां देखें वीडियो:
7️⃣6️⃣ off just 45 balls for Laura 🤩
An innings that has set the Giants up for a massive score 🔥#GGvRCB #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/rb0Yq0GSx7
— JioCinema (@JioCinema) March 6, 2024
गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने भी 51 गेंदों में शानदार 85 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौकें और 1 छक्का शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 था। दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बना डाले। आरसीबी के लिए सोफी और वरेहम को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें: Gujarat Giants की वो 5 महिला क्रिकेटर जो खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी हैं पॉपुलर, यहां देखें तस्वीरें
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी और मुकाबला 19 रन से गवां दिया। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा जॉर्जिया वेयरहम (Georgia Wareham) ने 218 की स्टाइक रेट से 22 गेंदों में 48 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौकें और 2 छक्के शामिल थे। गुजरात के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाएं।
टूर्नामेंट की पहली जीत
आपको बता दें कि वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में गुजरात टाइटंस की यह पहली जीत है। इससे पहले बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स को खेले सभी 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, आरसीबी को 19 रन से हराने के बाद भी गुजरात प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर ही बरकरार रहेगी। वहीं, कुल खेले 6 मैचों में 3 जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।