• आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है।

  • 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरेगी गुजरात टाइटंस।

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, शुरूआती मैचों से यह स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से बाहर हो गया है।

दरअसल, धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Mathew Wade) आईपीएल 2024 के शुरूआती कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, इसके पीछे की वजह चोट नहीं बल्कि कुछ और है। बता दें कि वेड 21 से 25 मार्च के बीच शेफील्ड कप फाइनल में तस्मानिया के लिए बतौर कप्तान खेलेंगे। इसकी जानकारी वेड ने पहले ही फ्रेंचाइजी को दे दी थी।

मैथ्यू वेड (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस 2024 आईपीएल सीजन में अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी। वहीं, GT का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। शेफील्ड कप फाइनल में खेलने की वजह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी गुजरात टाइंटस के शुरूआती दो मैच मिस करेंगे। तस्मानिया के मुख्य कोच जेफ वॉन नमे ने मैथ्यू वेड को तस्मानिया के घरेलू टूर्नामेंट के खेलने की इजाजत देने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें: वो पांच अनुभवी भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है IPL 2024, देखिए पूरी लिस्ट

क्या हैं विकेटकीपिंग के विकल्प?

आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज वेड की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस के पास दो विकेटकीपिंग विकल्प मौजूद है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा मैच में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसके अलावा गुजरात के पास झारखंड के रॉबिन मिन्ज के रूप में भी विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प मौजूद हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिन्ज को गुजरात ने 3.6 करोड़ की धनराशि में अपनी टीम में शामिल किया था।

गुजरात टाइटंस का स्कॉयड

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

यह भी पढ़ें: फैंस को खूब भा रही है राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी, देखिए तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।