• भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों के लिए आईपीएल 2024 आखिरी सीजन साबित हो सकता है।

  • 22 मार्च को खेला जाएगा आईपीएल 2024।

वो पांच अनुभवी भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है IPL 2024, देखिए पूरी लिस्ट
दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) कुछ ही दिनों में दस्तक देने को है। भारत में त्योहार की तरह देखे जाने वाले मशहूर टी-20 क्रिकेट लीग में कुल 10 टीमों पूरे 2 महीने आपस में भिडेगी तब जाकर चैंपियन टीम का फैसला होगा। पिछली बार आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार भी टाईटल डिफेंड करने मैदान में उतरेगी। आईए एक नजर डालते है उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके लिए IPL 2024 आखिरी हो सकता है।

दिनेश कार्तिक

भारत के लिए आखिरी बार 2022 टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के लिए आईपीएल 2025 आखिरी हो सकता है। 2004 से 2022 तक इंटरनेशनल क्रिकेट और वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले वाले 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। इसकी प्रमुख वजह युवाओं के लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है जो आगे चलकर फ्रेंचाइजी के साथ-साथ भारतीय टीम को चेहरा बन सके। हालांकि, यह देखना होगा कि चेन्नई में जन्मे पूर्व भारतीय खिलाड़ी खुद से आईपीएल से रिटायरमेंट लेते हैं या फिर फ्रेंचाइजी उन्हें टीम से बाहर करती है।

अमित मिश्रा

भारत के लिए 2003 से 2017 तक क्रिकेट खेलने वाले स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के लिए भी साल 2024 का आईपीएल आखिरी टी-20 टूर्नामेट हो सकता है। 41 साल का यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2024 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर स्पिनर जुड़ा हुआ है। मिश्रा ने आईपीएल 2023 में कुल खेले 7 मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे। वहीं, देखने होगा कि आईपीएल के 2024 सीजन में उन्हें कितने मैच खेलने को मिलते है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि बढ़ती उम्र और घटते प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम का स्टार स्पिनर आईपीएल 2025 का हिस्सा न हो।

यह भी पढ़ें: ‘यह शर्म की बात है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल रहे’, स्टार तेज गेंदबाज के बयान से क्रिकेट जगत में मचा बवाल

ईशांत शर्मा

2007 से 2021 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए भी आईपीएल का 2025 सीजन आखिरी हो सकता है। शर्मा वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और 2024 सीजन में खेलते हुए नजर भी आएंगे। इसके पीछले सीजन यानी 2023 में कुल खेले 8 मैचों में तेज गेंदबाज ने 10 विकेट चटकाए थे।

हालांकि, टीम में नॉर्खिया, मुकेश कुमार, रिचर्डसन, खलील, विक्की ओस्वाटल की तेज गेंदबाजी यूनिट की मौजूदगी में शर्मा के लिए आईपीएल 2024 में दिल्ली की प्लेइंग-11 में जगह बना पाना आसान नहीं होगा। यही वजह है कि आईपीएल 2025 में ईशांत शर्मा के खेलने पर संशय है।

एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को 2020 में अलविदा कह चुके धोनी आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले माना जा रहा था कि 2 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए साल 2023 का आईपीएल आखिरी होगा, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस को देखते हुए 2024 सीजन भी खेलना का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने खत्म किया अपनी राजनीति का चैप्टर, वजह जान खुशी से झूम उठेंगे क्रिकेट फैंस

हालांकि, अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके धोनी के लिए आईपीएल 2025 खेलना मुश्किल लग रहा है। इसके पीछे की प्रमुख वजह है उनकी बढ़ती उम्र। जुलाई में वह 43 साल के हो जाएंगे और बढ़ती हुई उम्र के साथ उनके लिए क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द सीएसकी की कप्तानी की जिम्मेदारी किसी युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है जो लंबे समय पर टीम को लीड कर सके।

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का भी नंबर आता है। 2011 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रोहित को खरीदा था तब से वह मुंबई के लिए ही खेलते हुए नजर आए हैं। 2013 में पहली बार मिली कप्तानी को भुनाते हुए रोहित ने अब तक 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किए। हालांकि, हार्दिक पंड्या के गुजरात से वापस मुंबई इंडियंस में आने के साथ ही उनसे कप्तानी छीन ली गई और इसकी जिम्मेदारी ऑलराउंडर को दे दी गई। आईपीएल 2024 में वह बतौर खिलाड़ी मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे जबकि वर्ल्ड कप 2024 में रोहित टीम इंडिया को लीड करेंगे।

धोनी के साथ शुरूआती 2007 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 36 वर्षीय रोहित के लिए वर्ल्ड कप के बाद मुश्किलें बढ़ने वाली है। अब भारतीय टीम एक युवा चेहरे की पहचान में है जो टीम को लंबे समय पर लीड कर सके। इसलिए माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। हालांकि, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद वह बतौर खिलाड़ी आईपीएल खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पिता से विवाद के बीच रवींद्र जडेजा को सताई मां की याद, क्रिकेटर का ये पोस्ट देख इमोशनल हो जाएंगे फैंस

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।