भारत में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का बिगुल 22 मार्च को बजा जाएगा जब चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना फैफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। 1 साल बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी मैदान पर नजर आएंगे जबकि विराट कोहली भी इंटरनेशनल क्रिकेट से ढाई महीनें के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर दिखेंगे। यही वजह है कि क्रिकेट फैंस आईपीएल के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। चूंकि, टूर्नामेंट शुरू होने में अभी 10 दिन से ज्यादा समय है, ऐसे में आईए एक नजर पिछले सीजन 2023 पर डालते है कि किन पांच खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के मारे।
1) फैफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फैफ डु प्लेसिस सबसे पहले नंबर पर आते हैं। कुल खेले 14 मैचों में 730 रन बनाने वाले प्लेसिस ने 36 छक्के जड़े। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज ने 60 चौकें भी जड़े।
2) शिवम दुबे
IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। दुबे ने कुल खेले 16 मैचों में 35 छक्के मारे। खास बात यह है कि चेन्नई के इस बल्लेबाज ने पूरे आईपीएल 2023 सीजन में महज 12 चौकें मारे।
यह भी पढ़ें: यह टीम उठाएगी आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी, एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी
3) शुभमन गिल
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पिछले सीजन में 33 छक्के जड़े। इसके साथ ही युवा बल्लेबाज ने कुल खेले 17 मैचों में 890 रन बनाने के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया था।
4) ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल 2023 में छक्के मारने में पीछे नहीं रहे। स्टार बल्लेबाज ने कुल खेले 14 मैचों में 400 रन बनाए जिसमें 31 छक्के शामिल थे।
5) रूतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले रूतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 सीजन में कुल खेले 16 मैचों की 15 इंनिंग में 30 छक्के जड़े। युवा बल्लेबाज ने 92 के सर्वाधिक स्कोर के साथ सीजन में 590 रन ठोक डाले।