• मुंबई के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

  • वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

सरफराज के छोटे भाई ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी फाइनल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
शतक लगाने के बाद मुशीर खान (फोटो: ट्विटर)

रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में हाल ही में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

दरअसल, 19 वर्षीय मुशीर ने दूसरी पारी में 326 गेंदों में 136 रन बनाए जिसमें 10 चौकें शामिल थे। इसी के साथ सबसे कम उम्र में मुंबई के लिए रणजी फाइनल में शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने साल 1994-95 रणजी सीजन के फाइनल में महज 21 साल 11 महीनें की उम्र में शतक जड़ा था जिसकी बदौलत मुंबई ने खिताब जीता। अब खान ने महज 19 साल की उम्र में ही मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी फाइनल में शतक जड़ दिया है जिससे सचिन का 29 साल पुराना रिकॉर्ड धाराशाई हो गया। खास बात यह है कि जब मुशीर ने यह रिकॉर्ड तोड़, संयोग से सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे।

यह भी पढ़ें: ‘किसी के बाप में इतनी हिम्मत नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप से कोहली के बाहर होने की खबरों पर भड़के फैंस

जमकर बोला मुशीर का बल्ला

रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 के नॉकआउट मुकाबलों में मुशीर खान का बल्ला जमकर बोला है। रणजी क्वार्टर फाइनल में खान ने दोहरा शतक 203*(357) जड़ा जबकि सेमी फाइनल में युवा बल्लेबाज ने 55 रन की पारी खेली थी। उनकी शानदार बैटिंग परफॉरमेंस की वजह से मुंबई एक और खिताब जीतने के करीब है।

विदर्भ को मिला पहाड़ जैसा लक्ष्य

रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन मुशीर खान के शानदार शतक, श्रेयस अय्यर के 95 और शम्स मुलानी के नाबाद 50 रनों की बदौलत मुंबई ने विदर्भ को 538 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। तीसरे दिन की समाप्ति तक विदर्भ ने बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं और अभी भी जीत के लिए 528 रनों की दरकार है। हालांकि, मुंबई की गेंदबाजी को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि चौथें दिन ही मुकाबला मुंबई के नाम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की वो 5 टीमें जो नए कप्तान के साथ उतरेंगी मैदान पर, यहां देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 47 बार पहुंची है जिसमें 41 बार टीम ने खिताब पर भी कब्जा किया है। वहीं, एक बार फिर मुंबई अपने 42वें ट्रॉफी के बेहद करीब है। वहीं, दूसरी तरफ साल 2017 से 2019 तक लगातार रणजी ट्रॉफी जीतने वाले विदर्भ के पास पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने की बड़ी चुनौती है।

टैग:

श्रेणी:: मुशीर खान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।