अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने 4 महीनों के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी की। वहीं, वापसी के पहले ही दिन स्टार खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया।
दरअसल, राशिद ने शुक्रवार (16 मार्च) को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंदबाजी की। अफगानी स्पिनर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। इसी के साथ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने 350 विकेट लेने का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके बाद मोहम्मद नबी का नंबर आता है जिन्होंने अफगानिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में 296 विकेट चटकाए हैं।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के लिए अब तक खेले 191 इंटरनेशनल मैचों के बाद राशिद ने 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। कुल खेले 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में आलराउंडर ने 34 विकेट चटकाए हैं जबकि 103 वनडे मैचों की 98 पारियों में क्रिकेटर ने 183 विकेट झटके हैं। टी-20 की बात करें तो राशिद ने कुल खेले 83 मैचों में 133 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को खराब करने पर लगी हुई है सनराइजर्स हैदराबाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान से मचा हड़कंप
𝟑𝟓𝟎 𝐈𝐧𝐭'𝐥 𝐖𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! 🚩
Congratulations to the 👑 @RashidKhan_19 for completing 350 wickets in International Cricket. He becomes the first player from Afghanistan to achieve the feat. 👏
Welcome Back, Rash! 🤩#AfghanAtalan pic.twitter.com/BqvdJPAO3f
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 15, 2024
बहरहाल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद चोट की वजह से 4 महीने क्रिकेट से दूर रहे राशिद के लिए बतौर कप्तान वापसी खराब रही। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए जिसमें हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक (34 गेंदों में 56 रन) का योगदान दिया। राशिद खान को 3 जबकि नांगेयालिया खरोटे को 2 विकेट हासिल हुआ।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 18.4 ओवर में 110 पर ऑलआउट हो गया। मोहम्मद इशाक ने 22 गेंदों में 33 रन की पारी खेली वहीं, मोहम्मद नबी ने भी 25 रन का योगदान दिया। मैच में 4 विकेट लेने वाले बेन व्हाइट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।