• डब्लूपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महज एक जीत दूर है।

  • दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में नॉकआउट मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।

WPL 2024: प्लेऑफ में जाने से महज एक कदम दूर है RCB, लेकिन इस झटके से होगा बचना; जानिए नए समीकरण
स्मृति मंधाना (फोटो: ट्विटर)

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) जैसे-जैसे नॉकआउट की ओर बढ़ रहा है, हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सोमवार (11 मार्च) को अपने करो या मरो मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा। भले ही इस हार ने यूपी के लिए प्लेऑफ की राह और कठिन कर दी, लेकिन इसका फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जीवनदान के रूप में मिला है।

दरअसल, डब्लूपीएल में 18वें मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी 7 मैच खेलने के बाद 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और नेट रेट (+0.027) भी अच्छा है। वहीं, यूपी का अपना आखिरी मैच खेलने का बाद भी 6 ही अंक हैं और नेट रेट (-0.371) है जो आरसीबी से कम है। ऐसे में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB के पास मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच जीत प्लेऑफ में एंट्री लेने का सुनहरा मौका है।

RCB हार गई तो क्या?

आपको बता दें कि अगर आरसीबी मुंबई के साथ अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है फिर भी उसके नॉकआउट में जाने की उम्मीदों बरकरार रहेगी। हालांकि, यह दुआ करनी होगी कि गुजरात जायंट्स अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हार जाए या फिर जीते भी तो कम अंतर से जीते ताकि उसके नेट रनरेट से आगे का न जा सके।

यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे का गरजा बल्ला, IPL 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में जमकर बरसाए रन

बात मैच की, जिसने आरसीबी को कर दिया जीवित

सोमवार (11 मार्च) को यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने आखिरी ओवर में 8 रन से बाजी मार ली। पहले बल्लबाजी करते हुए गुजरात ने 8 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। बेथ मूनी ने 52 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौकें और 1 छक्का शामिल था। उनका साथ लौरा वोल्वार्ड्ट (43 रन) ने दिया। लौरा ने अपनी 30 गेंदों की पारी में 43 रन बनाए। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू को क्रमश: 2,1,1 विकेट हासिल हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स 20 ओवरों में महज 144 रन ही बना सकी। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का एक बार फिर बल्ला गरजा। शर्मा ने 60 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 9 चौकें और 4 छक्कें शामिल थे। आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर डटी दीप्ति 15 रन ही बना सकी।

गुजरात के लिए शबनम शकील ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि कैथरीन ब्राइस और एशले गार्डनर को 1-1 सफलता हाथ लगी। इस जीत के साथ ही गुजरात के लिए भी प्लेऑफ का दरवाजा खुल चुका है। अगर यह टीम अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई तो आरसीबी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।

जानिए कब खेला जाएगा नॉकआउट मुकाबला

आपको बता दें कि डब्लूपीएल 2024 में दो टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। हालांकि, अब ये दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीत प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 स्थान पर खत्म करना चाहेगी ताकि सीधे फाइनल खेला जा सके। वहीं, नंबर-2 और नंबर-3 की टीम के बीच नॉकआउट मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 15 मार्च को खेला जाएगा। जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वह डब्लूपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल की नंबर-1 टीम के साथ फाइनल मुकाबला रविवार (17 मार्च) को खेलेगी।

यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने चुना ऑल टाइम बेस्ट इंडियन बैट्समैन, बॉलर और कैप्टन, देखें आपका पसंदीदा खिलाड़ी लिस्ट में है या नहीं

टैग:

श्रेणी:: डब्ल्यूपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।