• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बेस्ट प्लेइंग-11, जो टीम के खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है।

  • IPL 2024 में आरसीबी अपना पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी।

IPL 2024 के लिए RCB की बेस्ट प्लेइंग XI, जो किसी भी टीम की उड़ा सकती है धज्जियां
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (फोटो: ट्विटर)

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2024) का बिगुल पूरे भारत में 22 मार्च को बज जाएगा जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स का आमना-सामना होगाा। चेन्नई के पी चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में जहां एक तरफ CSK अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा उठाने की कोशिश करेगी जबकि RCB टूर्नामेंट में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। चूंकि, फैफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अब तक ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर सकी है, ऐसे में यह टीम IPL 2024 में पूरजोर कोशिश करती दिखेगी। तो आईए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग-11 पर नजर डालते हैं जो टीम के खिताब के सूखे को खत्म कर सकती है।

टॉप ऑर्डर में दमखम दिखाएंगे स्टार खिलाड़ी

Virat Kohli and Faf Du plesis
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मजबूत पक्ष यानि बल्लेबाजी यूनिट में टॉप आर्डर का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और रजत पाटिदार की टॉप आर्डर की तिकड़ी काफी मजबूत नजर आ रही है जिसपर आरसीबी को मजबूत शुरूआत देने का दारोमदार रहेगा।

मिडिल ऑर्डर में मैक्सवेल और ग्रीन मचाएंगे तबाही

Glenn Maxwell
ग्लेन मैक्सवेल (फोटो: ट्विटर)

जहां पहले से ही आरसीबी के पास मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सेवेल के रूप में ताबड़तोड़ बल्लेबाज है वहीं, अब कैमरून ग्रीन के आने से टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में जान मिली है। ये दोनों खिलाड़ीं किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते है। आपको बता दें कि आरसीबी ने ग्रीन को 17.5 करोड़ की बड़ी रकम में मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है।

यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे का गरजा बल्ला, IPL 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में जमकर बरसाए रन

फिनिशिंग की भूमिका में दिनेश कार्तिक

Dinesh Kartik
दिनेश कार्तिक (फोटो: ट्विटर)

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक बार फिर आईपीएल 2024 में फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, यह सीजन बल्लेबाज का आखिरी सीजन है। वहीं, दूसरी ओर ऑलराउंडर महिपाल लोमरार या फिर बैटर अनुज रावत उनका साथ दे सकते हैं।

गेंदबाजी यूनिट

Mohammad Siraj
मोहम्मद सिराज (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दे कि आरसीबी के पास ग्रीन, मैक्सवेल और महिपाल के रूप में ऑलराउंडर्स की भरमार है तो वहीं, दूसरी तरफ स्पिन डिपार्टमेंट में कर्ण शर्मा या फिर मयंक डागर का नाम प्लेइंग-11 में रह सकता है। जबकि, तेज गेंदबाजी यूनिट में मोहम्मद सिराज का साथ 11.50 करोड़ रुपए में खरीदे गए अल्ज़ारी जोसेफ दे सकते हैं। इसके साथ ही टीम के पास बाएं हाथ का तेज गेंदबाज यश दयाल और लॉकी फर्ग्युसन के रूप में तेज गेंदबाजी ऑप्शन है। वहीं, आकाश दीप भी प्लेइंग-11 में अपनी जगह बना सकते हैं।

IPL 2024 के लिए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर/ अनुज रावत, अल्ज़ारी जोसेफ/ लॉकी फर्ग्युसन , मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा/मयंक डागर, आकाश दीप/यश दयाल।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में जाने से महज एक कदम दूर है RCB, लेकिन इस झटके से होगा बचना; जानिए नए समीकरण

टैग:

श्रेणी:: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।