• रिंकू सिंह ने प्रैक्टिस में शानदार पारी खेल IPL 2024 को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को रिंकू सिंह ने दिखाए दिन में तारे, गगनचुंबी छक्के का VIDEO हुआ वायरल
रिंकू सिंह (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) की आधिकारिक शुरूआत तो 22 मार्च को होने वाली है जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) आमने-सामने होंगे। वहीं, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने धुआंधार पारी खेल टूर्नामेंट में दमदार वापसी के संकेत दे दिए हैं।

दरअसल, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के अपने मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का खेमा जमकर प्रैक्टिस करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार (19 मार्च) की शाम पूरे स्क्वाड के खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर प्रैक्टिस मैच खेला गया। टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, आंद्रे रसल, रिंकू, वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट और वरुण चक्रवर्ती समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

खासतौर पर केकेआर के लिए फिनिशिंग की भूमिका निभाने वाले रिंकू ने इंट्रा स्क्वाड मैच में अपना पुराना अंदाजा दिखाते हुए शानदार पारी खेली। युवा बल्लेबाज ने 16 गेंदों में ही 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने पूरे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क तक को नहीं बख्शा और एक दमदार छक्का जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: ‘किसी बड़े सर्कस से कम नहीं है भारतीय टी20 टूर्नामेंट’, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का हैरान कर देने वाला बयान

यहां देखें वीडियो:

गौरतलब है कि 26 वर्षीय धाकड़ बैटर रिंकू ने 16वें सीजन में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बना डाले थे। ऐसे में यह युवा बल्लेबाज आईपीएल 2023 की तरह इस बार भी केकेआर के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता है।

बहरहाल, प्रैक्टिस मैच की बात करें तो जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए फिल साल्ट ने 41 गेंदों में 75 रन की दमदार पारी खेली जबकि पूर्व कप्तान नितीश राणा ने भी 30 गेंदों में 50 रन बनाए। चूंकि, यह एक प्रैक्टिस मैच था इस वजह से खिलाड़ी दोनों इनिंग्स में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करते दिखे।

यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली को ट्रॉफी जीतना सिखाएंगी स्मृति मंधाना? आकाश चोपड़ा के बेतुके सवाल पर RCB की कप्तान ने दिया करारा जवाब

टैग:

श्रेणी:: रिंकू सिंह

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।