• नवंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल जारी कर दिया गया।

  • साल 2016-17 से टेस्ट सीरीज में भारत का दबदबा रहा है।

एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धूल चटा पाएगा भारत? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान
रोहित शर्मा और पैट कमिंस (फोटो: ट्विटर)

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 4-1 से बाजी मारी थी। वहीं, साल के अंत तक एक और बड़ा टेस्ट सीरीज भारतीय टीम का इंतजार कर रहा है। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का ऐलान कर दिया गया है जिसके मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है।

साल 2016-17 से भारत का दबदबा

आपको बता दें कि साल 2016-17 के बाद से मशहूर टेस्ट सीरीज पर भारत का दबदबा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2016-17 से लेकर अब तक 4 बार यह सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें सभी में भारत ने बाजी मारी है। आखिरी बार 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में बुरी हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए बकायदा 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीती थी। इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। इसके अलावा जब 2016-17 और 2022-23 में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई तब भी उन्हें हार का ही मुंह देखना पड़ा है।

चार की बजाए पांच टेस्ट

आपको बता दें कि नवंबर 2024 में खेले जाने वाली सीरीज में इस बार चार की बजाए पांच टेस्ट खेले जाएंगे जिसकी शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ के मैदान से होगी। इससे पहले आखिरी बार साल 1992-93 में इस सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच खेले गए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से विजयी रहा। वहीं, टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा जो दिन और रात फॉर्मेट में होगा।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाते हैं श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल, जानें KKR के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी

यहां देखें शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
  • दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (दिन/रात)
  • तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी अहम होगी यह सीरीज

गौरतलब है कि BGT 2024-25 खत्म होने के पांच महीने के भीतर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। जो भी टीम इसमें बाजी मारेगी उसे सीधे जून में होने वाले फाइनल का टिकट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: अगले 15 महीनों में भरपूर मिलेगा क्रिकेट का रोमांच, एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट होंगे आयोजित

टैग:

श्रेणी:: ऑस्ट्रेलिया भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।