• 2 जून से टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी।

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलेगी।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये स्टार खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

पूरे भारत में इस वक्त आईपीएल 2024 (IPL 2024) की धूम है। हालांकि, 26 मई को दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग के खत्म होने के बाद ही आईसीसी टूर्नामेंट टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बज जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों अपनी-अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपन करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बैटिंग पोजिशन पर खतरा मंडरा रहा है।

भले ही वनडे और टेस्ट में गिल ही भारत के लिए रोहित का पार्टनर रहे हैं, लेकिन जब बात टी-20 की होती है तो इस लिस्ट में यशस्वी जायसावल और ईशान किशन का भी नाम आता है। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि रोहित के साथ ओपनिंग करने वालों की लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे आगे है। आईपीएल 2024 में कमेंट्री के दौरान कैफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि टी-20 में ओपनिंग में शानदार रिकॉर्ड को रखने की वजह से वर्ल्ड कप में कोहली ओपन करेंगे।

यह भी पढ़ें: जब धोनी से मिलकर खुशी के मारे गदगद हुए विराट कोहली, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

ओपनिंग करते हुए आंकड़े बेहतर

भले ही पूरी दुनिया कोहली को नंबर-3 और नंबर-4 पर किए योगदान के लिए जानती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के स्टार बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए कई झंडे गाड़े हैं। खासतौर पर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए ओपनिंग करते हुए कोहली के आंकड़े बेहद की शानदार है। पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्टार बैटर ने अब तक 100 पारियों में 3706 रन बनाए हैं जिसमें 27 अर्धशतक और 7 शतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 तो औसत भी 44 का रहा है।

टीम से बाहर करने की उड़ी अफवाहें

आईपीएल के शुरू होने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि विराट को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है जिसके बाद काफी विवाद हुआ। पूरा क्रिकेट जगत के साथ-साथ फैंस भी पूछने लगे कि इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी को कैसे बिठाया जा सकता है। खास बात ये है कि पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कोहली ने उन रिपोर्ट्स पर चुटकी लेते हुए कह दिया कि चूंकि, मेरा नाम अब भी टी-20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में वह अभी खेलने के लिए फिट हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ खूब गरजा विराट कोहली का बल्ला, मैच के बाद इशारों ही इशारों में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।