• बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

  • WPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली RCB प्लेयर की टीम इंडिया में एंट्री हुई है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, RCB के इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के खत्म होने के बाद एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान पर खेलते हुए दिखेगी। दरअसल,  हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अप्रैल में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। जिसे देखते हुए सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में दो नए चेहरों को मौका मिला है।

आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेली आशा शोभना को शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। महिला प्रीमियर के दूसरे सीजन में आरसीबी को जीत दिलाने में आशा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कुल खेले 10 मैचों में 12 विकेट झटके थे। तो वहीं, इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेली ऑलराउंडर सजना सजीवन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है।

टी-20 सीरीज के लिए जारी टीम में श्रेयंका पाटिल ने एक बार फिर अपनी जगह बनाई है तो वहीं, दयालन हेमलता की करीब दो साल बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। वह आखिरी बार अक्टूबर-2022 में भारतीय महिला टीम के लिए खेलती हुई नजर आई थी।

28 अप्रैल से शुरू होगी सीरीज

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND-W vs BAN-W) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत 28 अप्रैल को होगी। दूसरा, तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमश: 30 अप्रैल, 2 और 6 मई को खेला जाएगा। जबकि, अंतिम मैच 9 मई को होगा। खास बात यह है कि सभी मुकाबले सियालट में ही शाम 6 बजे से खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: चोट के बावजूद पैसों के लिए IPL 2024 खेल रहे हैं हार्दिक पंड्या! पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा

यहां देखें पूरा शेड्यूल:

टीम इंडिया का स्क्वाड:

हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शाफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।

यह भी पढ़ें: ‘रोहित को खरीदने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकती हूं…’ प्रीति जिंटा का ये पूरा बयान पढ़कर हिटमैन के फैंस का दिल हो जाएगा गदगद

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।