रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन (WPL 2024) का खिताब जीत लिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई वाली इस टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी ने अपने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खिताब के सूखे को भी खत्म कर दिया। जहां एक तरफ पुरूष आरसीबी टीम अब तक 16 आईपीएल सीजन खेलने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। वहीं, दूसरी ओर महिला ब्रिगेड ने डब्लूपीएल के दूसरे सीजन में ही यह कारनामा कर दिखाया जिसके बाद फैंस मेंस टीम की तुलना वुमेंस टीम से करने लगे हैं और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम को आईपीएल 2024 में चमत्कार कर दिखाने की बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि डब्लूपीएल के पहले यानी 2023 सीजन में महिला आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तब कोहली ने टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की थी। जिसका फायदा भी टीम को मिला और अपने दूसरे सीजन में ही महिला टीम ने खिताब जीत लिया। अब कहा जा रहा है कि क्या मंधाना मेंस आरसीबी टीम की ड्रेसिंग रूम में जाएंगी और उन्हें टूर्नामेंट को लेकर समझाईश देंगी।
इन्हीं सब को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्मृति से पूछ लिया कि क्या आप ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली जैसे बड़े सितारों से भरी मेंस टीम को समझाने का काम करेंगी, जिसपर कप्तान भड़क उठी। चालाकी से जवाब देते हुए कप्तान ने कि ‘विराट ने अपने करियर में क्या हासिल नहीं किया है। वह एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप जीता है चैंपियन ट्रॉफी जीती है। मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट लक पर भी निर्भर करता है और ये आरसीबी के लिए शुरुआत हो सकती है।’
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कैसे बुक करें IPL 2024 के टिकट, यहां जानें पूरी डिटेल्स
यहां देखें वीडियो:
Aakash Chopra suggested that Smriti Mandhana give a pep talk to RCB's men's team, advising them on how to win trophies.
Smriti deserves credit for gracefully handling this potentially controversial suggestion. 🙌 pic.twitter.com/inh1O1PzmZ
— Ayush (@Ayush08__) March 18, 2024
दरअसल, महिला टीम के ट्रॉफी उठाने के बाद आईपीएल 2024 को लेकर फैंस की उम्मीदें मेंस टीम से बढ़ गई। डुप्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरू अपना पिछला रिकॉर्ड भुलकर मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट में इस टीम का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 22 मार्च को चेपॉक में हैं।