पाकिस्तान में टी-20 लीग पीएसएल (PSL 2024) की धूम है। लगभग आधा खत्म हो चुके इस टूर्नामेंट में अभी तक कई सारे बेहतरीन पल देखने को मिले। जहां एक तरफ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर मैच में बैड ब्वॉयज ने भी सभी का ध्यान खीचा है।
एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें पीएसएल के एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) अपना आपा खो बैठे और बल्लेबाज को गेंद दे मारते हैं। दरअसल, 29 फरवरी को पाकिस्तानी टी-20 लीग में कराची किंग्स (Karachi Kings) का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) से हुआ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची की टीम के लिए जब बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) बैटिंग कर रहे थे, तब क्वेटा के गेंदबाज सोहेल खान ने गेंदबाजी के दौरान बेहद खतरनाक हरकत कर डाली। हुआ यूं कि सोहेल अपने स्पेल के पहले ओवर में लगातार दो चौके खाए। जबकि दूसरे में भी खान को लगातार गेंदों पर एक चौका और एक छक्का पड़ा गया। ओवर की आखिरी गेंद पर सीफर्ट ने स्टेट ड्राइव खेला, लेकिन सोहेल ने गेंद को रोक, कराची के बल्लेबाज को दे मारा। गनीमत रही कि सीफर्ट को चोट नहीं लगी।
यहां देखें वीडियो:
Frustration mounts for Sohail Khan 😬#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/Y6N3PxjmRd
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
यह भी पढ़ें: Delhi Capitals की वो 5 महिला क्रिकेटर जो खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी हैं पॉपुलर, यहां देखें तस्वीरें
पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 165 रन बोर्ड पर टांग दिए। जेम्स विन्स और मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक 38 और 28 रन की पारी खेली। वहीं, क्वेटा के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जेसन रॉय के शानदार 52 और और शेरफेन रदरफोर्ड के 58 रन की पारियों की बदौलत मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही राइली रूसो की कप्तानी वाली क्वेटा की टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं, 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मुल्तान सुल्तान है।
शुक्रवार, 2 मार्च को पीएसएल में पेशावर जाल्मी और लाहौर लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पिंडी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बाबर आजम अपनी पेशावर को लगातार मिली दो हार को भुलाते हुए मैदान पर उतरेंगे। वहीं, अंक तालिका में सबसे नीचले स्थान पर काबिज शाहीन अफरीदी की कलंदर्स अपना खाता खोलना चाहेगी।