ऐसा काफी कम बार देखा जाता है कि कोई क्रिकेटर अपने देश के लिए लंबे समय तक खेलने के बाद किसी और देश की ओर रूख करे। हालांकि, ऐसे कई क्रिकेटर रहे हैं जिनका जन्म तो किसी और देश में हुआ है, लेकिन खेल किसी और के लिए रहे हैं। इस लिस्ट में इयोन मॉर्गन, इमरान ताहिर समेत कई खिलाड़ी शामिल है। वहीं, अब खबर है कि न्यूजीलैंड के लिए आखिर बार पांच साल पहले क्रिकेट खेले दिग्गज खिलाड़ी अब अमेरिकी टीम में नजर आएंगे।
दरअसल, हम स्टार किवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) की बात कर रहे हैं। 33 साल के एंडरसन ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए नवंबर 2018 में टी-20 मुकाबला था। उसके बाद से वह टीम से बाहर रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे मैच और 31 टी-20 मैच खेल चुका यह स्टार ऑलराउंडर अब अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: अगले 15 महीनों में भरपूर मिलेगा क्रिकेट का रोमांच, एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट होंगे आयोजित
साल 2020 में एंडरसन ने अपने अंदर बचे क्रिकेट के शौक को पूरा करने के लिए अमेरिका का रूख किया जहां अब उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। चूंकि, जून 2024 में सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है जिसको देखते हुए अमेरिका ने टीम को मजबूत करने के इरादे से एंडरसन को टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अमेरिका की क्रिकेट टीम कनाडा के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 7 अप्रैल को टेक्सास में होनी है। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन किया गया है। इन सीरीज को देखते हुए क्रिकेट USA ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। मोनांक पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि एरोन जोन्स को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे उन्मुक्त चंद को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है।
कनाडा और बांग्लादेश के खिलाफ ये है अमेरिका का स्क्वाड
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (वीसी), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, उस्मान रफीक।