• गंभीर चोट लगने के बावजूद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत को डॉक्टर्स ने 'मिरैकल मैन' का टैग दिया है।

  • आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलने हुए नजर आएंगे ।

कुछ इस तरह एक्सीडेंट के बाद पंत ने किया कमबैक! सुनिए पंत की कहानी, डॉक्टर की जुबानी
ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर किसने सोचा था कि भयानक रोड एक्सीडेंट के बाद भी क्रिकेटर दमदार वापसी कर सकता है। आखिरकार, 14 महीनों के लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद पंत आखिरकार मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2024 में यह विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएगा। हालांकि, एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी करने का सफर पंत के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन क्रिकेटर ने हार नहीं मानी और चोट को हरा दिया। इस काम में डॉक्टरों ने उनका काफी साथ दिया।

समय पर फिट होने के साथ मैदान पर वापसी करने के लिए डॉक्टर ने पंत को ‘मिरैकल मैन’ का टैग दिया है जिसका मतलब पंत एक चमत्कारी इंसान हैं। पंत का इलाज कर रहे डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला भी इस बात से श्योर नहीं थे कि वह मैदान पर कमबैक कर सकेंगे। डॉक्टर्स का मानना है कि इतने कम ममय में फिट होकर मैदान पर लौटना पंत के अलावा किसी और के बस की बात नहीं।

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट में पंत के घुटने की हड्डी डिस्लोकेट हो गई थी यानि अपने जगह से खिसक गई थी। इसके अलावा पीठ के साथ-साथ हाथ में भी गंभीर चोटें आई थी, लेकिन लगता है कि पंत कुछ ज्यादा ही चमत्कारी हैं। इस बात को वह खुद भी मानते हुए कहा चुके हैं कि वह एक चमत्कारी आदमी हैं। उन्हें दो बार गंभीर चोट लगी है, लेकिन वह ठीक हो चुके हैं। तीसरी बार में भी ठीक हो जाऊंगे।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे का शिकार हुआ पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर, दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पंत के कमबैक होने के पीछे की कहानी बताई गई है। #मिरेकलमैन के भाग 1 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियोथेरेपिस्ट धनंजय कौशिक ने पंत के चोट और रिहैबिलिटेशन पर बातचीत की।

‘तारीफ के काबिल है पंत’- फिजियोथेरेपिस्ट

फिजियोथेरेपिस्ट धनंजय ने बताया, ‘अगर आप दाहिने घुटने के बारे में बात कर रहे हैं, तो उस दुर्घटना के दौरान कोई भी हड्डी ठीक स्थिति में नहीं थी। यदि आप एसीएल (एन्टेरियर क्रूसिएट लिगामेंट), पीसीएल (पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट), लैट्रल कोलैट्रल लिगामेंट लिगामेंट, मेडियल कोलैट्रल लिगामेंट के बारे में बात कर रहे हैं, तो कुछ भी सही स्थिति में नहीं था। इसके अलावा क्वाड्रिसेप्स का एक हिस्सा, आप कोई भी नाम लें और यह उनके पास नहीं था। मुझे लगता है कि अगर कोई इस स्थिति के बाद वापसी कर सकता है, तो वह सिर्फ ऋषभ पंत हैं। जिस तरह का रवैया उनका है वह कुछ भी कर सकते हैं। जिस तरह से वह चीजों को अपनी प्रगति के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल है। ‘

आईपीएल 2024 में आएंगे नजर

आपको बता दें कि भारत के लिए 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी-20 खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 14 महीनों के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार मैदान पर नजर आएंगे। चोट की वजह से आईपीएल 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर पंत इस साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। चूंकि, आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी, ऐसे में आईपीएल में सभी की निगाहें पंत के प्रदर्शन पर रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: साल 2015 में रोहित ने बचाया था बुमराह का करियर! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

टैग:

श्रेणी:: ऋषभ पंत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।