• IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपना नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कर दिया।

  • आईपीएल टीमों के नाम बदलने का सिलसिला पिछले कई सीजन से चलता आ रहा है।

IPL की वो तीन टीमें जिसने बदले हैं अपने नाम, लेकिन नहीं मिली कामयाबी
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल (IPL 2024) शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम में बदलाव कर सभी को चौंका दिया। चूंकि, वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब महिला आरसीबी टीम ने जीत लिया है, ऐसे में माना जा रहा है कि कि मेंस टीम का भी आईपीएल में भाग्य बदलने के लिए नाम में परिवर्तन करने का फैसला किया गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी टीम ने अपना नाम बदला है। इससे पहले भी कई टीमें ये काम कर चुकी हैं। आईए देखते हें उन टीमों की लिस्ट जिसने टी-20 टूर्नामेंट के लिए नाम बदले हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल में टीमों के नाम चेंज करने के सिलसिले की शुरूआत साल 2018 में होती है जब दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी शुरूआती सीजन से 2017 तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी जिसको देखते हुए मैनेजमेंट ने 2018 सीजन से पहले नाम बदल दिया। इसका कुछ खास फायदा तो नहीं मिला, लेकिन साल 2022 में यह टीम फाइनल तक का सफर तय करने में जरूर कामयाब रही थी। इसके साथ ही वुमेंस प्रीमियर लीग के 2023 और 2024 सीजन में दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार असफलता हाथ लगी।

पंजाब किंग्स

पूरे आईपीएल इतिहास की दूसरी टीम हैं पंजाब किंग्स जिसने टी-20 टूर्नामेंट में अपने नाम को चेंज किया है। अब तक एक भी टूर्नामेंट न जीत पाने वाली इस टीम ने आईपीएल 2021 से पहले अपना नाम पंजाब किंग्स (PBKS) कर दिया। इससे पहले साल 2008 से लेकर 2020 तक प्रीति जिंटा की टीम को किंग्स XI पंजाब के नाम से जाना जाता था। हैरानी की बात ये है कि इस टीम को भी नाम बदलने का कोई फायदा नहीं हुआ और अब तक ट्रॉफी कैबिनेट खाली है।

यह भी पढ़ें: फाइनल हारने के बाद कप्तान Meg Lanning का बड़ा बयान, RCB का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

आरसीबी जिसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम से जाना जाता था, अब आईपीएल 2024 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के नाम से जाना जाएगा। आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के एक इवेंट में इसका ऐलान किया गया। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीम अपने 16 साल बुरे सफर को भूल ट्रॉफी उठा पाती है या नहीं।

इसके साथ यह भी माना जाता है कि डेक्कन चार्जर्स का भी नाम बदलकर सनराइजर्स हैदरबाद (SRH) कर दिया गया, लेकिन यह सच अधूरा है। दरअसल, आईपीएल 2009 की चैंपियन रह चुकी चार्जर्स महज कुछ साल के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई जिसका होम ग्राउंड हैदराबाद हुआ करता था। वहीं, साल 2012 में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने एंट्री ले ली जिसके बाद ये कहा जाने लगा चार्जर्स ने अपना नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर लिया। भले ही दोनों का होम ग्राउंड हैदराबाद है, लेकिन ये अलग-अलग मालिकाना हक होने के कारण टीमें भी अलग है। साल 2016 मे डेविन वॉर्नर की कप्तानी में इस टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया, लेकिन उसके बाद से SRH कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के बाद अब डु प्लेसिस की बारी! 3 कारण जो RCB के IPL 2024 जीतने की संभावना को कर रहे हैं मजबूत

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।