• IPL 2024 के 7वें मैच में पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमें CSK और GT आमने-सामने होगी।

  • चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाने पर होगी।

IPL 2024: CSK vs GT मुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
रुतुराज गायकवाड़ (CSK) बनाम शुभमन गिल (GT) (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की बेहद ही धुंआधार तरीके से शुरूआत हुई है। इस टूर्नामेंट का बिगुल बजे अभी महज 4 दिन ही हुए हैं कि हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जिससे खासतौर पर फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में आज यानि (26 मार्च) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सामने गुजरात टाइटंस (GT) होंगे। अपने पहले मैच में जीत हासिल कर चुकी इन दोनों टीमों की नजरे अपनी दूसरी जीत पर रहने वाली है।

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में होम टीम सीएसके फायदा उठाना चाहेगी। गौरतलब है कि इसी मैदान पर सुपरकिंग्स ने सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को मात दे दी थी। यही वजह है कि रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली इस टीम का पलड़ा मैच की तरफ झुका हुआ है। हालांकि, मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में मात देकर आई शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जीटी भी पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है।

हेड टू हेड

भले ही अब तक आपस में कुल खेले 5 मैचों में गुजरात को 3 जबकि चेन्नई 2 बार ही जीत हासिल कर पाई हैं, लेकिन चेपॉक में सीएसके की बादशाहत कायम है। सुपरकिंग्स ने महज एक बार अपने होम ग्राउंड में गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला खेला है जिसमें 15 रन से जीत दर्ज की है।

कप्तान नए लेकिन तेवर वही

भले ही दोनों ही टीमों में कप्तान में बदलाव हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी स्टार टीमों के प्रदर्शन पर बिल्कुल असर नहीं पड़ा है। इसके पीछे की बड़ वजह चेन्नई और गुजरात के पास स्टार अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उभरते युवा प्लेयर्स की भरमार है। खासतौर पर चेपॉक में स्पिनर्स का हमेशा से बोलबाला रहा है ऐसे में जहां चेन्नई के पास जडेजा, तीक्षणा के रूप में स्टार स्पिनर है तो वहीं गुजरात के पास भी साई किशोर और राशिद खान के रूप में शानदार स्पिन जोड़ी है।

यह भी पढ़ें: विराट ने आईपीएल में बनाया ये नया महारिकॉर्ड, भारत के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

CSK संभावित प्लेइंग XI

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे (इम्पैक्ट), रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

GT संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन

यह भी पढ़ें: हर्षित राणा को लाइव मैच में सीनियर्स को छेड़ना पड़ा महंगा, बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।